नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन (ceasefire violation) किया जा रहा है. पुंछ (Poonch) जिले के कृष्णा घाटी (Krishna Ghati) सेक्टर में पाक ने नापाक हरकत को अंजाम दिया है. पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारतीय सेना (Indian Army) के जांबाज लांस नायक शहीद हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लांस नायक शहीद
पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार की सुबह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले के बॉर्डर पर स्थित कृष्णा घाटी में सीज फायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की तरफ से लगातार इस तरह की हरकतें की जा रही हैं. पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना के लांस नायक करनैल सिंह (Lance Naik Karnail Singh) शहीद हो गए.


जांबाज लांस नायक करनैल सिंह पंजाब के संगरूर जिले के लोहा खेड़ा गांव के रहने वाले थे.


लगातार सातवें दिन सीजफायर उल्लंघन
बता दें कि 1999 में द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौता किया गया था. पाकिस्तान लगातार इसका उल्लंघन कर रहा है और भारत लगातार उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. बुधवार को भी लगातार सातवें दिन पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया था.


भारत लगातार दे रहा मुंहतोड़ जवाब
जनवरी 2020 से नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान 3,186 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं. भारत की सेना भी उसे लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है लेकिन फिर भी पाकिस्तान अफनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा.


VIDEO