कुलभूषण जाधव को आज कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान, भारत ने अब तक नहीं स्वीकारा प्रस्ताव
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के कॉन्सुलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि सोमवार दोपहर 12 बजे दो घंटे के लिए कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दिया जाएगा.
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के कॉन्सुलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि सोमवार दोपहर 12 बजे दो घंटे के लिए कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस दिया जाएगा. हालांकि, भारत ने अब तक प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, भारत पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है लेकिन कॉन्सुलर एक्सेस पर भारत कोई पाबंदी नहीं चाहता. यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने कॉन्सुलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है. लेकिन यह प्रस्ताव भी पहले जैसा ही है. पाकिस्तान सशर्त कॉन्सुलर एक्सेस देना चाहता है जो भारत को स्वीकार नहीं है.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने अपने एक ट्वीट में कहा, "कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस सोमवार को प्रदान की जाएगी." उधर, भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. भारत कॉन्सुलर एक्सेस पर कोई पाबंदी नहीं चाहता.
भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर जाधव को पाक की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप पर मौत की सजा सुनाई थी. इसके बाद भारत इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले गया था. कोर्ट ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी. इस साल जुलाई में आईसीजे ने पाक को आदेश दिया था कि वह बिना देर किए जाधव को काउंसलर एक्सेस मुहैया करवाए.
LIVE टीवी देखें:
आईसीजे के फैसले के दो हफ्ते बाद पाक ने जाधव के सशर्त काउंसलर एक्सेस की पेशकश की थी, जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया था.