श्रीनगर : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को  क्रमश: पुंछ और जम्मू जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) की अग्रिम चौकियों पर दो बार गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय बलों ने भी करारा जवाब दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से देगवार और मलदलयान इलाकों से बिना उकसावे की गोलीबारी की गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया, ‘गोलीबारी बंद हो गयी है.’’ यह लगातार दूसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की है.


भारतीय सेना की गोलीबारी से चार पाकिस्‍तानी सैनिकों की मौत, नदी में गिरा वाहन


बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करने और जम्मू जिले के अरनिया में एस एच वे चौकी पर एक आतंकवादी को ढेर करने के बाद आईबी से लगे अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की. रविवार को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला किया.