Chandigarh में Partial Lockdown का ऐलान, स्कूल-कॉलेज भी अचानक किए गए बंद, पढ़ें नई गाइडलाइन
चंडीगढ़ में फिलहाल कोरोना के 1979 एक्टिव मामले हैं. लेकिन नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 208 नए मरीज मिले हैं. जबकि 363 लोगो की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है.
चंडीगढ़: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण बिगड़ते हालातों को सुधारने के लिए चंडीगढ़ (Chandigarh) प्रशासन ने सोमवार शाम आंशिक लॉकडाउन (Partial Lockdown) का ऐलान कर दिया है. प्रशासन ने नई गाइडलाइन (New Guidelines) भी जारी कर दी, जिसे सख्ती से पालन कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं.
स्कूल-कॉलेज अचानक किए बंद
नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी स्कूल-कॉलेज को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए बंद करा दिया गया है. हालांकि सभी टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को वर्किंग-डे पर कार्य जारी रखने के लिए कहा गया है. जबकि खाने की जगह, रेस्तरां, होटल आदि केवल 50% क्षमता के साथ खुलेंगी और उन्हें रात 11:00 बजे अंतिम ऑर्डर लेना होगा.
ये भी पढ़ें:- होली से पहले रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, इन गाड़ियों के रूट्स को किया डायवर्ट
होली मनाने पर लगी पाबंदी
प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए होली पर सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दिन क्लब, होटल, रेस्तरां आदि को होली के लिए किसी भी समारोह को आयोजित करने की अनुमति नहीं होगी. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा संचालित राजकीय संग्रहालय, पुस्तकालय, सभागार, थियेटर आदि को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Corona: गुजरात के बाद अब Delhi में भी लग सकती है HOLI मनाने पर पाबंदी, सुपर स्प्रेडर का खतरा
समारोह के लिए अनुमति जरूरी
चंडीगढ़ में किसी भी तरह की सोशल और राजनीतिक गैदरिंग और यहां तक कि शादी कार्यक्रम के लिए भी डीसी से परमिशन लेनी पड़ेगी. परमिशन देते वक्त डीसी गेस्ट की गिनती निर्धारित करेंगे. सभी गेस्ट को मास्क लगाकर कार्यक्रम में शामिल हों, इसकी जिम्मेदारी कार्यक्रम कराने वाले ऑगीनाइजर की होगी. इसके साथ ही प्रशासन ने सुखना लेक, मॉल्स, मार्किट्स और मंडी में कोविड नियमों को लेकर सख्ती के आदेश दिए हैं. वहीं नगर निगम को आदेश दिया है कि वो सब्जी और फल बेचने वालों को रिहायशी इलाकों पर भेजें ताकि लोगों की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके.