Patna Court Room Blast: बिहार की राजधानी पटना में आज एक ऐसा धमाका हुआ जिसकी किसी ने सोची न होगी. यह धमाका पुलिस की मौजूदगी में हुआ. यह धमाका पटना सिविल कोर्ट में हुआ. यहां रोचक बात ये है कि जो बम फटा था उसे पुलिस ही लेकर आई थी. हालांकि धमाके को लेकर अब भी सवाल उठ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट में फटा बम


दरअसल पटना के विभिन्न होटलों में छापेमारी के दौरान बम बरामद हुआ, जिसे कदमकुआं थाने की पुलिस कोर्ट में पेश करने लाई थी. विस्‍फोटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था. कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा विस्‍फोटक ब्‍लास्‍ट कर गया. धमाके की चपेट में वहां मौजूद 4 पुलिसवाले भी आ गए. इनमें से एक दारोगा भी शामिल थे.


क्यों फटा बम?


बताया जा रहा है कि यह बम ज्यादा गर्मी की वजह से फट गया. राहत की बात यह रही कि बम लो इंटेंसिटी का था. गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है. अन्‍य घायल पुलिसकर्मियों का इलाज भी PMCH में ही चल रहा है.


अभियोजन दफ्तर में फटा बम


कदमकुआं थाने के दारोगा उमाकांत राय सबूत के तौर पर बम को कोर्ट में लाए थे ताकि अभियोजन पक्ष इसका सत्यापन करा सके. लेकिन पेशी से पहले ही अभियोजन दफ्तर में ही यह धमाका हो गया. अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था. पीरबहोर थाने की पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है.



LIVE TV