हैदराबाद: आमतौर पर ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) प्लेस करते वक्त लोग एड्रेस वाले कॉलम में अपने घर, गली, मोहल्ले या लोकेलिटी की जानकारी देते हैं. ताकि डिलिवरी के समय किसी तरह की परेशानी न हो सके. लेकिन हैदराबाद (Hyderabad) के एक शख्स ने इस कॉलम में कुछ ऐसा लिखा दिया, जिसे पढ़कर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी अपनी हंसी रोक नहीं सका और ट्विटर पर मजेदार रिऐक्शन दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इसका फोटो खूब वायरल (Viral Post) हो रहा है, जिसमें एड्रेस वाले कॉलम में लिखा है, 'पाशा भाई की दुकान पर आकर पूछ लेना, सलीम लाला किधर रहते हैं, सीधा घर तक छोड़ने आएगा.' इस फोटो को अरुण बोतरा नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एड्रेस #हैदराबादी स्टाइल'. इस मैसेज को पढ़कर लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं. 



फ्लिपकार्ट ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट से इसी तरह के एक अन्य फोटो को शेयर करते हुए मजेदार कमेंट लिखा. कंपनी ने कैप्शन में लिखा, ''घर एक मंदिर है' का नया लेवल'. ये पोस्ट जुलाई 2020 की है. लेकिन आज सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो रही है. ये ऑर्डर राजस्थान के कोटा में उदयवीर शक्तिवात का है जिन्होंने एड्रेस वाले कॉलम में लिखा था, 'मंदिर के समाने आते ही फोन लगा लेना में आ जाउंगा'.



VIDEO