नई दिल्ली: पेट्रोल (Petrol) के दाम में रविवार को करीब डेढ़ महीने बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गई, जबकि डीजल (Diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल बेचने वाले कपंनियों ने दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन ऑयल (Indian oil) की वेबसाइट (website) के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 80.57 रुपये, 82.17 रुपये, 87.31 रुपये और 83.75 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है. पेट्रोल के दाम में इससे पहले 29 जून को महज 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली बीजेपी की नई टीम की घोषणा जल्द, यहां जानिए क्या हो सकते हैं बदलाव


क्या कहती है इंडियन ऑयल की वेबसाइट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 16 अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल के बिल्डअप प्राइस (Buildup price) के अनुसार, पेट्रोल का बेस प्राइस 24.95 रुपये प्रति लीटर है, जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.31 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है. इस पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.69 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (VAT) 18.59 रुपये लीटर लगने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.87 रुपये लीटर हो जाता है. 


इसी प्रकार, डीजल का बेस प्राइस (Base price) 28.02 रुपये प्रति लीटर है, जिस पर 33 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 28.35 रुपये लीटर की दर पर डीजल डीलर को उपलब्ध होता है. इस पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) 31.83 रुपये प्रति लीटर, डीलर का औसत कमीशन 2.58 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (VAT) 10.80 रुपये लीटर लगने के बाद डीजल का बिक्री मूल्य 73.56 रुपये लीटर हो जाता है. (IANS Input)


दिल्ली में पेट्रोल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.57 रुपये प्रति लीटर में 51.57 रुपये प्रति लीटर टैक्स है जबकि डीजल के दाम 73.56 रुपये लीटर में 42.63 रुपये प्रति लीटर टैक्स है. बता दें कि 30 जुलाई को दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट (VAT) 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का फैसला लिया।


अगस्त महीने में मिली राहत
अगस्त महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल के दाम (Diesel Price increased) ही बढ़ाए थे. वहीं,जुलाई महीने में भी डीजल के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी. उससे डीजल 1.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था. लेकिन अगस्त महीने में इस महंगाई से आम जनता को राहत मिली है. (इनपुट आईएएनएस)