Corona का असर हुआ कम, 8 महीने बाद इन राज्यों में खुलने जा रहे हैं स्कूल
देश में कोरोना से हालात बेहतर होते देख अब राज्यों में स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ राज्यों में इस महीने स्कूल खुल जाएंगे जबकि कुछ राज्यों में वैक्सीन आने के बाद स्कूल खुलेंगे. वहीं कई राज्य अब भी स्कूल खोलने को लेकर असमंजस में फंसे हुए हैं.
उत्तराखंड में 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल
उत्तराखंड सरकार ने 15 दिसंबर से स्कूल खोलने (School reopen) का फैसला किया है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं. शुरुआत बड़ी कक्षाओं से होगी. उसके बाद छोटी कक्षाओं के बच्चों को भी बुला लिया जाएगा.
हरियाणा में 14 दिसंबर से खुल जाएंगे स्कूल
हरियाणा में 14 दिसंबर से कक्षा 10 और 12 के स्कूल खुल (School reopen) जाएंगे. बोर्ड एग्जाम की वजह से इन दोनों कक्षाओं के बच्चों को पहले बुलाया जा रहा है. इसके बाद 21 दिसंबर से कक्षा 9 और 11 के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में जूनियर कक्षाएं खोलने पर विचार
महाराष्ट्र में कक्षा 9-12 तक के स्कूल पिछले महीने खुल (School reopen) चुके हैं. लेकिन कोरोना की वजह से 5वीं से 8वीं के स्कूल बंद हैं. सरकार विचार कर रही है कि यदि हालात बेहतर होते हैं तो जनवरी से छोटी कक्षाओं को भी बुलाया जा सकता है.
बिहार में जल्द खुल सकते हैं स्कूल
बिहार में भी 8वीं तक के स्कूल जल्द खुल (School reopen) सकते हैं. हालांकि ओडिशा में स्कूल खोलने को लेकर सरकार में असमंजस बना हुआ है. वहां पर सरकार फिलहाल स्कूलों पर कोई फैसला नहीं कर पा रही है.
इन राज्यों में नहीं खुलेंगे स्कूल
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम में इस साल स्कूल नहीं खुलेंगे. इन राज्यों की सरकारों ने ऐलान कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन आने तक वे स्कूलों को नहीं खोलेंगे. एमपी में भी 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च, 2021 तक बंद करने की घोषणा कर दी गई है.
बाकी राज्यों में बना हुआ है असमंजस
देश के बाकी राज्य अभी असमंजस की हालत में फंसे हुए हैं. वे फिलहाल कोरोना वैक्सीन के आने का इंतजार कर रहे हैं. यदि भारत में जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो जाता है तो हो सकता है कि फरवरी से कई राज्य स्कूलों को खोल (School reopen) दें.