अमित शाह के बेटे जय शाह का क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा, इंडोर अकादमी का किया उद्घाटन

इस दौरान जय शाह अकादमी में भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल के साथ खेल का लुफ्त लेते नजर आए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 10 Dec 2020-9:04 pm,
1/5

40 लाख की लागत से तैयार हुई अकादमी

जानकारी के अनुसार, इस अकादमी को बनाने में करीब 40 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. जानकारों के मुताबिक, यह इनडोर क्रिकेट एकेडमी आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी प्रैक्टिस का जरिया बनेगी. 

2/5

अकादमी में क्रिकेट खेलते नजर आए शाह

आज जब इस इनडोर क्रिकेट एकेडेमी का उद्घाटन करने BCCI के सेक्रेटरी जय शाह पहुंचे तो उन्होंने बैटिंग करते हुए खेल का जमकर लुफ्त उठाया. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल बॉलिंग कर रहे थे. 

3/5

खिलाड़ियों को मिलगी बेहतरीन कोचिंग

इस एकेडमी में 40 एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं, ताकि रात के वक्त भी प्रैक्टिस की जा सके. बता दें कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन यहां आने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों के लिए अच्छे कोच मुहैया कराएगी. 

4/5

जय शाह ने किया मोटेरा स्टेडियम का जिक्र

इस दौरान जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का जिक्र करते हुए बताया कि ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां अब पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम 24 फरवरी से करेगा. यह चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा. 

5/5

नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के हुई सबसे ज्यादा चर्चा

इसके अलावा इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट (4-8 मार्च) भी यहीं खेला जाएगा. गौरतलब है कि यह स्टेडियम तब चर्चा में आया था, जब यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम किया गया था. इस स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग एक साथ बैठ सकते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link