इस रिपोर्टर ने तो गजब कर दिया, प्रधानमंत्री से पूछा ऐसा सवाल... लोग बोले इसके लिए जिगरा चाहिए
Advertisement
trendingNow12595355

इस रिपोर्टर ने तो गजब कर दिया, प्रधानमंत्री से पूछा ऐसा सवाल... लोग बोले इसके लिए जिगरा चाहिए

Prime Minister Press Conference: प्रधानमंत्री का इंटरव्‍यू या प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हो तो जर्नलिस्‍ट चुनकर सवाल पूछते हैं. लेकिन एक रिपोर्टर ने पीएम से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी कोई कल्‍पना भी नहीं कर सकता.

इस रिपोर्टर ने तो गजब कर दिया, प्रधानमंत्री से पूछा ऐसा सवाल... लोग बोले इसके लिए जिगरा चाहिए

Italy PM Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिरोधा के फाउंडर निखिल कामथ द्वारा लिया गया इंटरव्‍यू इस समय इंटरनेट पर बज क्रिएट किए हुए है. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वाकया वायरल हो रहा है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मेलोनी से एक रिपोर्टर ने इतना अजीब सवाल पूछा कि मेलोनी भी हैरान रह गईं. हालांकि पीएम मेलोनी ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब दिया.

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर चल रही थी बातचीत

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी रोम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर गंभीर बातचीत चल रही थी. पत्रकार पीएम मेलोनी से सवाल कर रहे थे और वे जवाब दे रही थीं. तभी एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री मेलोनी से बेहद ही अजीब सवाल पूछ लिया. यह सवाल चींटियों से जुड़ा था. उसका सवाल सुनकर मेलोनी समेत प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद सभी लोग भौंचक रह गए.

क्‍या आप चींटियां कुचल देती हैं?

कांफ्रेंस में एक वीडियो जर्नलिस्ट ने पीएम मेलोनी से पूछा, "मैं आपसे एक बहुत ही आसान सवाल पूछना चाहता हूं. प्रधानमंत्री जी, क्या आप चींटियों को कुचल देती हैं? क्या आप चलते समय उन पर ध्यान देती हैं?" यह सवाल सुनते ही मेलोनी हंसने लगीं. हालांकि उनके चेहरे पर हैरानी भी साफ नजर आ रही थी. जाहिर है उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐसे सवाल की तो कतई उम्‍मीद नहीं की होगी.

यह सवाल पूछने के बाद रिपोर्टर ने कहा कि यह सवाल एक लोक कहावत से जुड़ा है. ऐसा माना जाता है कि यदि चींटियों पर पैर रख जाए तो बारिश होती है.  

मेलोनी ने दिया जवाब

मेलोनी ने इसके जवाब में कहा, "मैं यदि चींटियां देख लूं तो ऐसा नहीं करती हूं लेकिन मैं उन्हें हर समय नहीं देख पाती. क्या यह सही जवाब है? मुझे नहीं पता. मैं इस पर क्या ही कहूं? मैं असमंजस में हूं दोस्तों.'' 

Trending news