बिना स्क्रीनिंग इटली से भारत आई एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना वायरस का खतरा, जांच जारी

अधिकारियों का कहना है कि इस फ्लाइट से आए सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 11 Mar 2020-2:36 pm,
1/4

यात्रियों के सामान की जांच करते अधिकारी

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि बुधवार को दिल्ली के टर्मिनल 3 एयरपोर्ट में एयर इंडिया- AI138 फ्लाइट उतरी है. इस फ्लाइट में कोरोना वायरस का खतरा हो सकता है क्योंकि मिलान में इस विमान को बिना जांच रवाना कर दिया गया था.

2/4

यात्रियों के स्वास्थय जांच करते अधिकारी

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में लगभग 80 यात्री आए हैं. इन सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच जारी है. 

3/4

लोगों की स्क्रीनिंग करते अधिकारी

साथ ही एयरप्लेन में संक्रमण का खतरा होने की संभावना भी है. यही वजह है कि इस विमान को जांच के लिए टर्मिनल 3 में अलग से पार्किंग बे भेजा गया है. यहां स्वास्थ्यकर्मी विमान को संक्रमण मुक्त करेंगे.

4/4

यात्रियों से वार्तालाप करते स्वास्थय अधिकारी

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ नए यूरोपीय देशों के वीजा रद्द कर दिया है. मंगलवार को भारत सरकार ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link