Amit Shah ने असम के महामृत्युंजय मंदिर में की पूजा, देखें 126 फीट ऊंचे शिवलिंग की PHOTOS
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को असम के नगांव में `महा मृत्युंजय` मंदिर में `महायज्ञ` में शामिल हुए. `महा मृत्युंजय` मंदिर को दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर माना जाता है और यहां 126 फीट ऊंचा शिवलिंग है. (फोटो सोर्स- अमित शाह ट्विटर)
मृत्युंजय मंदिर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महामृत्युंजय मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया. इसके बाद वह नगांव के बोरडोवा सत्र गए और बोरडोवा में ही जनसभा को संबोधित किया.
126 फीट है शिवलिंग की ऊंचाई
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'नगांव (असम) के महामृत्युंजय मंदिर में 126 फीट ऊंचे शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का परम सौभाग्य मिला. आज श्री भृगुगिरी जी महाराज के संकल्प की प्रतिपूर्ति हुई है. मैं महादेव से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाली की प्रार्थना करता हूं.'
चल रहा 11 दिवसीय महायज्ञ
अमित शाह बुधवार आधी रात को ही गुवाहाटी पहुंच गए थे. वे मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव’ में शामिल होने के लिए नगांव पहुंचे, जहां तमिलनाडु और असम समेत कई राज्यों के पुजारी जिले के पुरनीगुदाम में 11 दिवसीय महायज्ञ कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने शुरू की थी यात्रा
'महामृत्युंजय' मंदिर में 'महायज्ञ' में शामिल होने के बाद अमित शाह ने कहा, 'असम में 5 साल पहले शुरू हुई भाजपा की यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक असम समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों के सभी राज्य देश की जीडीपी में सर्वाधिक योगदान देने वाले राज्य नहीं बन जाते.' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह यात्रा आरंभ की थी, जिसे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा आगे लेकर गए.'
असम में होने वाले हैं विधान सभा चुनाव
असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. पिछले विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 86 सीटों पर जीत दर्ज की थी और इस बार सौ से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.