ग्रीष्मकाल के लिए खोले गए बाबा केदारनाथ के द्वार, देखिए सुंदर PHOTOS

बाबा केदारनाथ के धाम को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 29 Apr 2020-9:01 am,
1/6

भगवान केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुले

उत्तराखंड में भगवान केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए. बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ के मंदिर के कपाट खोले गए. अब अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ की धाम में प्रतिदिन पूजा अर्चना होगी.

2/6

केवल पुजारी मंदिर में पूजा कर सकेंगे

अभी केवल मंदिर के कपाट खोले गए हैं, ताकि पुजारी बाबा केदार की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकें. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जिला प्रशासन ने आम लोगों को केदारनाथ धाम के दर्शन करने की इजाजत नहीं दी है. फिलहाल, देवस्थानम बोर्ड के 16 सदस्यों को ही पूजा करने की इजाजत दी गई है.

3/6

चार धाम यात्रा अभी तय नहीं

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम यात्रा होगी या नहीं, इस पर सरकार की ओर से अभी तक फैसला नहीं हो सका है. यात्रा को लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई एडवाइजरी भी नहीं जारी की गई है.

4/6

10 क्विंटल फूलों से सजा बाबा केदारनाथ का धाम

बाबा केदारनाथ के धाम को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है.

5/6

कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा पीएम मोदी के नाम से हुई

सुबह भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से की गई.

6/6

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भक्तों को दी बधाई

उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने बाबा केदार के कपाट खुलने पर भक्तों को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'बाबा केदार हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. बाबा केदार के आशीर्वाद से हम कोरोना की इस वैश्विक महामारी को हराने में भी जरूर कामयाब होंगे. कोरोना के कारण इस बार आम जन दर्शन नहीं कर सकेंगे. हम सभी के मन में बाबा केदार के लिए अपार श्रद्धा है. बाबा केदार, अपने भक्तों पर स्नेह बनाये रखें, यही प्रार्थना है.'

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link