अमेरिकी रिसर्च ग्रुप का बड़ा दावा, भारत में अगस्त तक COVID-19 से होंगी 10 लाख मौतें

भारत में कोविड-19 के मामले 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं, और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में 3,57,229 नए मामले आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 2,02,82,833 पर पहुंच गए, जबकि 3,449 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,22,408 पर पहुंच गई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 04 May 2021-5:34 pm,
1/6

देशभर में 34.47 लाख एक्टिव कोरोना केस

सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 34,47,133 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 81.91% है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 1,66,13,292 पर पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.10% है.

2/6

अगस्त 2021 तक हो सकती हैं 10 लाख लोगों की कोरोना से मौत

भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. वहीं अमेरिका स्थित शीर्ष ग्लोबल हेल्थ रिसर्च संस्था ने अनुमान जाहिर किया है कि अगर 'कठोर उपाय' नहीं अपनाए गए तो 1 अगस्त 2021 तक भारत में 10 लाख से ज्यादा कोरोना से मौतें हो सकती हैं. हालांकि इससे पहले संस्थान ने इस तारीख तक 960,000 मौतों का अनुमान जताया था.

3/6

इस तरह बढ़ी कोरोना की रफ्तार

इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे.

4/6

70% मृतकों को पहले से थी बीमारियां

देश में अभी तक इस संक्रामक रोग से 2,22,408 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 70,851, दिल्ली में 17,414, कर्नाटक में 16,250, तमिलनाडु में 14,468, उत्तर प्रदेश में 13,447, पश्चिम बंगाल में 11,637, पंजाब में 9,472 और छत्तीसगढ़ में 9,275 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का ICMR के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’

5/6

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 3 मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. कोरोना वायरस से जिन 3,449 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 567 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 448 की दिल्ली, 285 की उत्तर प्रदेश, 266 की छत्तीसगढ़, 239 की कर्नाटक, 155 की पंजाब और 154 लोगों की मौत राजस्थान में हुई। गुजरात और हरियाणा में 140-140 लोगों की मौत हुई, झारखंड में 129, उत्तराखंड में 128 और तमिलनाडु में 122 लोगों की मौत हुई.

6/6

19 दिसंबर तक मिल चुके थे 1 करोड़ कोरोना संक्रमित

भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे, जिसके 107 दिन बाद 5 अप्रैल को संक्रमण के मामले 1.25 करोड़ पर पहुंच गए. हालांकि महामारी के मामलों को 1.50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में महज 15 दिन लगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link