इस कारण CISF को मिला ‘बेस्ट मार्चिंग कंटिजेंट’ का अवॉर्ड

सीआईएसएफ कंटिजेंट ने छठी बार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कंटिजेंट की ख्याति अर्जित की है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 28 Jan 2020-3:40 pm,
1/5

छठीं बार मिला ये अवॉर्ड

आपको बता दें कि सीआईएसएफ कंटिजेंट ने छठी बार सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग कंटिजेंट की ख्याति अर्जित की है. इससे पहले सीआईएसएफ कंटिजेंट को साल 2007, 2008, 2013, 2015 और 2017 इस सम्मान से नवाजा गया था. 

 

2/5

सर्द मौसम में करना पड़ता है कठिन अभ्यास

उल्लेखनीय है कि राजपथ पर आकर्षक पोशाक में उम्दा प्रदर्शन और सलामी मंच से गुजरते हुए राष्ट्रपति को सलामी देने के लिए सीआईएसएफ कंटिजेंट को सर्द मौसम में कठिन अभ्यास करना पड़ता है.

 

3/5

ऐसे होता है चयन

इस कंटिजेंट के लिए मजबूत कद-काठी, 6 फुट ऊंचाई वाले 23 से 25 वर्ष के बल सदस्यों का चयन किया जाता है. चयन के बाद इन सभी को तैयारी के लिए गाजियाबाद में स्थित 5वीं आरक्षित वाहिनी में बुलाया जाता है. इसके बाद कंटिजेंट कमांडर सहित अन्य बल सदस्यों का चयन किया जाता है. 

 

4/5

करीब 3 महीने चलती है ट्रेनिंग

आपको बता दें कि ये कंटिजेंट गणतंत्र दिवस परेड 2020 के लिए एक नवंबर 2019 से गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रहे थे. 

 

5/5

बजाई अमर सेनानी धुन

परेड के दौरान आकर्षक पोशाक में सीआईएसएफ बैंड ने उप निरीक्षक करन सिंह के कमान में सलामी मंच से गुजरते हुए ‘अमर सेनानी’ धुन बजाई थी. बैंड और कंटिजेंट के इस उत्साह को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link