गोवा की पार्टियों में लगेगा रंग में भंग! लाउड म्यूजिक पर CM सावंत ने लगाया बैन
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा पर्यटन पर निर्भर है, इसलिए कुछ जगहों पर रात 10 बजे के बाद भी म्यूजिक बजाया जाता है. उन्होंने कहा, `लेकिन जैसे-जैसे परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, हम किसी को भी रात 10 बजे के बाद आउटडोर संगीत बजाने की अनुमति नहीं देंगे.`
पार्टी के लिए मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन गोवा में म्यूजिक बजाने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब यहां खुले में रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री गौरव सावंत ने आदेश जारी करते हुए कहा कि गोवा के तटीय इलाकों में रात 10 बजे के बाद खुले में म्यूजिक बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित रेस्टोरेंट, शैक्स और अन्य आउटडोर पार्टी प्लेस पर कार्रवाई की जाएगी.
सभी आयोजकों को पार्टी के दौरान रात 10 बजे के बाद इस बात का ख्याल रखना होगा कि उनके म्यूजिक की आवाज तेज न हो. सोमवार को सावंत ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गोवा पुलिस के साथ समीक्षा बैठक की. सावंत ने जोर देकर कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए तटीय इलाकों में रात 10 बजे तेज आउटडोर संगीत पर रोक लगा दी गई है.
सावंत ने टीओआई से बातचीत में बताया, 'मैंने केवल बाहरी पार्टियों को बंद करने का निर्देश दिया है, जबकि इनडोर क्लब और पार्टी स्थल पर तेज आवाज में म्यूजिक पर रोक नहीं लगाई गई है. मैंने कक्षा X और XII की बोर्ड परीक्षाओं के कारण रात 10 बजे संगीत बंद करने का निर्देश दिया है. तय समय के बाद संगीत बजाने पर नियंत्रण बनाए रखना होगा. हम परीक्षा के दौरान छात्रों को परेशान नहीं कर सकते.'
मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि गोवा पर्यटन पर निर्भर है, इसलिए कुछ जगहों पर रात 10 बजे के बाद भी म्यूजिक बजाया जाता है. उन्होंने कहा, 'लेकिन जैसे-जैसे परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, हम किसी को भी रात 10 बजे के बाद आउटडोर संगीत बजाने की अनुमति नहीं देंगे.'
कई बार, तटीय इलाकों के स्थानीय लोग शिकायत करते हैं कि उनके आसपास तेज संगीत बजाया जाता है जिससे उनके मन की शांति भंग होती है, जबकि तेज आवाज के कारण बच्चे पढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं. राज्य सरकार के इस फैसले से उन स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी जो रात 10 बजे के बाद तेज संगीत की शिकायत कर रहे थे.