मेगा डील के बाद मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता को गिफ्ट की ₹700000000000 की कंपनी, बनीं नई बॉस
Advertisement
trendingNow12515411

मेगा डील के बाद मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता को गिफ्ट की ₹700000000000 की कंपनी, बनीं नई बॉस

देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने बड़ी डील को पूरा कर लिया है. सालभर से चल रही बातचीत के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वायाकॉम18 और डिज्नी की डील पूरी हो गई है. इस डील के साथ ही डिज्नी स्टार इंडिया और रिलायंस का वॉयकॉम-18 अब एक हो गए हैं.

mukesh and nita ambani

Mukesh Ambani Mega Deal: देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने बड़ी डील को पूरा कर लिया है. सालभर से चल रही बातचीत के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वायाकॉम18 और डिज्नी की डील पूरी हो गई है. इस डील के साथ ही डिज्नी स्टार इंडिया और रिलायंस का वॉयकॉम-18 अब एक हो गए हैं. इस डील के बाद रिलायंस के पास  2  OTT और 120 चैनल के साथ 75 करोड़ दर्शकों का डेटाबेस हो गया है. इस नई कंपनी की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के हाथों में सौंपी है.   

नीता अंबानी के हाथों में नई कंपनी की कमान  

70352 करोड़ रुपए की इस डील में रिलायंस की 63.16 फीसदी की हिस्सेदारी होगी, जबकि डिज्नी के पास 36.84 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. तीन सीईओ के साथ नीता अंबानी इस कंपनी की कमान संभालेंगी.  इस ज्वाइंट वेंचर की कुल वैल्यू 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की होगी. माना जा रहा है कि इस ज्वाइंट वेंचर 26000 करोड़ रुपये का सालाना रेवेन्यू जेनरेट करेगा. इस डील में रिलायंस की ओर से 11500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है.  

नीता अंबानी के हाथों में बड़ी जिम्मेदारी  

100 से ज्यादा चैनल और दो ओटीटी चैनलों वाली इस मीडिया कंपनी की जिम्मेदारी नीता अंबानी को सौंपी गई है. वो ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन होगी. वहीं ज्वाइंट वेंचर के तीन सीईओ भी होंगे. केविन वाज सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे. किरण मणि ज्‍वाइंट डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन का प्रभार संभालेंगे वहीं संजोग गुप्ता ज्‍वाइंट स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे.  वहीं इस नई कंपनी के वाइस चेयरमैन उदय शंकर होंगे. नीता अंबानी के हाथों में सोनी, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन जैसी कंपनियों के साथ मुकाबले करने की चुनौती होगी.  

शेयरों पर असर

इस मेगी डील के बाद रिलायंस के शेयरों पर असर दिखेगा. हाल ही में विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएवएलए ने अपनी ताजा रिपोर्ट में रिलायंस के शेयर को लेकर बड़ा बात कही. CLSA की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में रिलायंस के शेयर में मौजूदा स्तर से 70 फीसदी तक का ग्रोथ मिलने की संभावना है. CLSA की माने तो रिलायंस के शेयरों में मौजूदा गिरावट निवेशकों के लिए मौका है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो लॉग टर्म में रिलायंस में निवेश करना चाहते हैं.  ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2025 में रिलायंस के कारोबार में कई महत्वपूर्ण घटनाएं देखने को मिलेंगी. न्यू एनर्जी से लेकर कंपनी के रिटेल कारोबार में भी गति लौटने की संभावना है. जियो एयरफाइबर सब्सक्राइबर बेस में ग्रोथ, रिलायंस जियो के शेयर बाजार में दस्तक जैसी भविष्य की योजनाओं के दम पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा. 

Trending news