Coronavirus: केंद्र सरकार ने मई महीने के लिए जारी की कोरोना गाइडलाइन्स, इन राज्यों में कड़े प्रतिबंध लागू

केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकारों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे जिलों की पहचान के लिए कहा गया है, जहां...

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 01 May 2021-4:50 pm,
1/8

कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध जारी

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. बीते 24 घंटों में 4 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. पिछले कई दिनों से हर दिन साढ़े 3 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे थे. जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को कड़े प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 31 मई तक के लिए कोरोना गाइडलाइन्स भी जारी की है, जिसके बाद इन राज्यों में कड़े प्रतिबंध लागू हो गए हैं.

 

2/8

कोरोना गाइडलाइन्स जारी

केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकारों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे जिलों की पहचान के लिए कहा गया है, जहां 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. इसके अलावा उन जिलों की भी पहचान के निर्देश दिये गए हैं, जहां अस्पतालों के 60 फीसदी बेड कोरोना मरीजों से भरे हों. 

 

3/8

इन राज्यों में रहेगी विशेष कड़ाई

केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक राज्यों को ऐसे जिलों की पहचान कर वहां कैंटेनमेंट जोन वाली पाबंदियां लागू करने को कहा है. इन राज्यों में यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में लॉकडाउन जैसे नियमों को लागू कर दिया गया है, साथ ही कई हिस्सों में नाइट कर्फ्यू के नियम भी लागू कर दिये गए हैं. 

 

4/8

महाराष्ट्र में 15 मई तक मिनी लॉकडाउन

महाराष्ट्र में कोरोना को रोकने के लिए 15 मई तक मिनी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंते ने इस बाबत आदेश जारी किये हैं. महाराष्ट्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. 

 

5/8

यूपी में सप्ताह में तीन दिन लॉकडाउन

यूपी में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद सरकार ने कई चरणों में लॉकडाउन के नियमों को लागू किया है. यूपी में शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही छूट दी गई है. इसके अलावा यूपी के हर जिले में हर दिन रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है. 

 

6/8

बिहार में शाम 4 बजे से दुकाने होंगी बंद

बिहार में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी की है. सरकार ने शाम 6 बजे से सुबह 6 तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. यही नहीं, सभी तरह की दुकानों को शाम 4 बजे से बंद रखने का ऑर्डर दिया गया है. इस दौरान राज्य में शादियों में 50 से अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, अंतिम संस्कार के समय सिर्फ 20 लोग जुट सकते हैं. 

 

7/8

राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू लागू

राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना के मामलों को बढ़ते देखकर वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. शुक्रवार रात 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू लागू रहेगा. राजस्थान में शनिवार और रविवार को दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी. इस बीच राज्य सरकार कुछ और भी प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है. 

8/8

एमपी के कई शहरों में 3 मई तक लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समेत 5 शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. भोपाल के अलावा छिंदवारा, रतलाम, सागर और जबलपुर में पूरी तरह से लॉकडाउन लग चुका है. भोपाल को छोड़कर बाकी शहरों में 1 मई तक लॉकडाउन की जारी रहेगा. तमिलनाडु के भी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link