क्या आपको पता है Corona Vaccine लगवाने के बाद क्यों होता है हाथ में दर्द? जानें क्या है इससे राहत पाने के उपाय

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीनेशन को सबसे प्रभावी उपाय माना जा रहा है और देश में फिलहाल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका दिया जा रहा है. हालांकि वैक्सीन लगवाने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट से लोग घबरा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की शिकायत है कि टीका लगवाने के बाद हाथ में तेज दर्ज (Pain in Hand after Vaccination) होता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वैक्सीन वाली जगह पर दर्द कितना सामान्य है और यह क्यों होता है. साथ ही ये भी बताते हैं कि इस दर्द को किस तरह दूर किया जा सकता है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 07 Jul 2021-7:17 am,
1/5

हाथ में क्यों होता है दर्द?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने के बाद शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के कारण हाथों में दर्द होता है. वैक्सीनेशन के बाद किसी भी तरह का साइड इफेक्ट का मतलब है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता सक्रिय है.

2/5

घबराने की जरूरत नहीं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के माध्यम से दिए जाते हैं यानी टीका सीधे मांसपेशियों में लगाया जाता है. ऐसे में वैक्सीन लगी हुई जगह पर हल्की सूजन की समस्या हो जाती है और इस कारण दर्द होता है. कुछ लोगों को वैक्सीन लगे जगह पर दर्द होता है और कुछ लोगों को पूरे हाथ में दर्द महसूस होता है. हालांकि इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और यह आसानी से ठीक हो जाता है.

3/5

कितने दिन रह सकता है दर्द?

वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में दर्द होना सामान्य बात है और इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है. वैक्सीनेशन के बाद होने वाले अन्य साइड इफेक्ट्स की तरह हाथों का दर्द भी दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है. हालांकि कुछ लोगों में यह 4-5 दिन तक भी रह सकता है, लेकिन अगर इसके बाद भी दर्द रहे तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

4/5

कैसे दूर कर सकते हैं दर्द?

डॉक्टर बताते हैं कि वैक्सीन का दर्द एक-दो दिन में ठीक हो जाता है, हालांकि दर्द को कम करने के लिए कोल्ड कंप्रेस यानी ठंडी सेकाई की सलाह दी जाती है. इसके अलावा विशेषज्ञ हाथ को एक्टिव रखने की सलाह देते हैं, जिससे खून का संचार होता रहता है और दर्द में राहत मिलती है. इसके अलावा बुखार आने पर पैरासिटामॉल लेने की सलाह दी जाती है, इससे भी हाथ का दर्द कम होता है.

5/5

वैक्सीन के बाद साइड इफेक्ट क्यों?

आमतौर पर वैक्सीन में वायरस का निष्क्रिय अंश मिलाया जाता है और शरीर में इसके जाने के साथ ही प्रतिरक्षा प्रणाली इसका जवाब देती है. प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर को रोगजनक वायरस से बचाने की कोशिश करती है और इसी कारण कई तरह के साइड इफेक्ट नजर आते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link