इस शहर में कर्फ्यू के पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, देखिए PHOTOS

देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.

1/5

लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

शुक्रवार दोपहर को खींची गईं तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लोग सब्जी की दुकान पर पास-पास खड़े हुए थे. जबकि कोरोना गाइडलाइंस में कहा गया कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को आपस में कम से कम 1 मीटर दूरी का पालन जरूर करना है.

2/5

अहमदाबाद में लगेगा 57 घंटे का कर्फ्यू

बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. यहां आज शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) लगाने की घोषणा की गई है.

3/5

कोरोना की गाइडलाइंस के प्रति लोग लापरवाह

जान लें कि अहमदाबाद में अब तक कुल 46,022 कोरोना वायरस संक्रमितों के केस दर्ज किए जा चुके हैं. हालांकि फिर भी लोग कोरोना की गाइडलाइंस के प्रति लापरवाह दिखाई दे रहे हैं.

4/5

कोरोना से बचाव के लिए की जा रही है अपील

देश में भले ही कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आ गई है लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि कोरोना को हमें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.

5/5

राज्य सरकारें उठा रही हैं जरूरी कदम

लेकिन पीएम की अपील के बावजूद भी लोग कोरोना की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link