CRPF की महिला बाइकर्स करने जा रहीं गणतंत्र दिवस पर डेयरडेविल स्टंट, यहां देखें प्रेक्टिस की तस्वीरें
महिला बाइकर्स रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर दिखाएंगी अपनी कलाबाजी का कौशल.
25 से 30 साल है उम्र
दस्ते के सदस्यों को विशेष रूप से सीआरपीएफ प्रशिक्षकों द्वारा चुना गया है. ये सभी 25 से 30 आयु वर्ग में हैं. इन सदस्यों को फोर्स के विभिन्न लड़ाकू रैंकों से चुना गया हैं.
एशिया की पहली सशस्त्र महिला बटालियन
1986 में, CRPF ने एशिया क्षेत्र में पहली सशस्त्र महिला बटालियन को खड़ा किया था और वर्तमान में इसकी छह इकाइयां हैं. जिनमें प्रत्येक में 1,000 से अधिक कर्मचारी फिलहाल कार्यरत हैं.
मानव पिरामिड समेत 9 एक्टस करेंगी प्रस्तुत
इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में, सभी महिला सीआरपीएफ टुकड़ी को कई मोटर साइकिलों पर मानव पिरामिड बनाकर साहसी बाइक चलाते हुए देखा जा सकेगा. बता दें कि परेड के अंत तक कुल 9 एक्टस को ये टीम प्रस्तुत करेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखा चुकी हैं करतब
इस महिला बाइकर्स टीम ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में पिछले साल 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडिया में प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था.
CRPF महिलाकर्मियों को दिया गया पहला अवसर
परंपरा के अनुसार, बीएसएफ और सेना के बाइकर्स ही हर साल अपनी बाइक की सवारी करते हुए गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त करते हैं. लेकिन इस साल, ये अवसर CRPF महिलाकर्मियों को दिया गया है.