Delhi Rain Update: दिल्ली में बारिश ने क्या गर्मी को कर दिया विदा? पंखे की स्पीड कम करने को मजबूर हुए लोग
Delhi-NCR Weather Update: अक्टूबर महीने में मानसून के विदा लेने के बाद भी दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारियों ने भी दस्तक दे दी हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से लगातार बारिश होने की वजह से लोग पंखे की स्पीड कम करने को मजबूर हो गए. तापमान में गिरावट को देखकर लगता है कि जल्द ही सर्दियां आने वाली हैं.
दिल्ली के आसमान में शनिवार के दिन से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज (रविवार) का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है. मौसम के इस तरह से करवट लेने की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट देखी गई है.
इस तरह से अक्टूबर महीने में बारिश के होने के पीछे दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं, पहला बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का पैदा होना और दूसरा मानसून की वापसी में भी देरी होना. चक्रवाती हवाओं का असर आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इसके साथ बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और इसके साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर हल्की बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश देखी जा सकती है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल (गंगा क्षेत्र), ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के बाकी हिस्सों और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु, हरियाणा और बाकी पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ये उम्मीद लगाई जा रही है कि सर्दियां का जल्द दस्तक देने वाली हैं.
(इनपुट: अनुष्का गर्ग)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर