Corona Vaccine Fact Check: क्या वैक्सीन लगे बांह में आ जाती है बिजली और जलने लगती है लाइट, जानें वायरल वीडियो का सच
Corona Vaccine Fact Check: कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccine) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है, लेकिन इस बीच टीके को लेकर कई तरह की अफवाह फैल रही है. इस कारण लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर डर का माहौल है और वो टीका लगवाने से कतरा रहे हैं.
वैक्सीन लगे बांह में आ जाती है बिजली?
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगे बांह में बिजली पैदा हो जाती है और बल्ब लगाने पर यह जलने लगती है.
वैक्सीन लगे जगह पर सिर्फ जलता है बल्ब?
वायरल वीडियो में एक शख्स हाथ में बल्ब लिए हुए है और वह कहता है कि हाथ में कहीं भी बल्ब लगाने से कुछ नहीं हो रहा, लेकिन जिस जगह पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगी है, वहां लगाने से बल्ब जलने लगता है.
पीआईबी ने वीडियो को बताया फेक
वीडियो वायरल होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने इसकी सच्चाई उजागर की है और बताया है कि बिजली पैदा होने की बात गलत है. पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया गया जा रहा है कि #COVID19 के टीकाकरण के बाद, टीका लगाए हुए बाहों से बिजली उत्पन्न हो जाती है. #PIBFactCheck: यह दावा #फर्जी है.'
पहले फैली थी मौत की अफवाह
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि जिन लोगों ने कोरोना वायरस का टीकाकरण करा लिया है, उन सभी की दो साल के भीतर मौत हो जाएगी. पीआईबी ने इस दावा को भी झूठा करार दिया था और बताया था कि 'इस तरह का दावा पूरी तरह से झूठा है, कृपया इस पर भरोसा न करें. सोशल मीडिया पर कोविड-19 के टीके को लेकर फ्रांसीसी नोबेल पुरस्कार विजेता के तस्वीर के साथ कथित बयान को फैलाया जा रहा है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. इस तरह की बातों पर भरोसा न करें.'
जरूर लगवाएं कोरोना वैक्सीन
पीआईबी ने कहा, '#CovidVaccine पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे फर्जी सूचनाओं पर विश्वास न करें, टीकाकरण जरूर करवाएं.'