Jammu-Kashmir: भारी बर्फबारी से गुलजार हुई जन्नत, देखिए PICS

श्रीनगर(Srinagar): जन्नत के नाम से मशहूर कश्मीर (Kashmir) की खूबसूरत वादियों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. चारों ओर बस बर्फ की चादर है. घाटी के ताजा अपडेट (Weather update Jammu- Kashmir) के मुताबिक आज भी फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे (Jammu-Srinagar National Highway) पर ट्रैफिक थम गया. कई जगह बर्फ हटाई जा रही है. आइए देखते हैं ताजा बर्फबारी के कुछ बेहतरीन नजारे.

1/10

भारी बर्फबारी की वजह से हाईवे जाम, फ्लाइट रद्द

श्रीनगर, बारामुला, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां में बिजली व सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित है. दूसरी ओर घाटी पहुंचने वाले पर्यटकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

(Photo credit: Ashraf wani)

2/10

बर्फ की चादर से ढ़का शहर

खुले आसमान के नीचे हर चीज पर बर्फ नजर आ रही है.  

 

(Photo credit: Ashraf wani)

3/10

वादी के लोगों की दिनचर्या

बारी बर्फबारी की वजह से कुछ मुश्किलें भी बढ़ी हैं. 

 

(Photo credit: Ashraf wani)

4/10

कड़ाके की ठंड

वादी के नजारे सैलानियों को बेहद पसंद आ रहे हैं. यहां सबसे ज्यादा सर्दी का सीजन चिल्लई कलां 31 जनवरी को खत्म हो रहा है.

 

(Photo credit: Ashraf wani)

5/10

बर्फबारी का सिलसिला जारी

जन्नत में हिमपात के बीच वादी की खूबसूरती देखते बन रही है. 

 

(Photo credit: Ashraf wani)

6/10

झील और नदियां जम चुकी हैं.

कोरोना काल में जब लोग ट्रैवल से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में कुदरत के खूबसूरत नजारे देखने से आप चूक न जाएं. इसलिए Zee Media की टीम जन्नत की तस्वीरों को लगातार आप तक पहुंचा रही है. 

 

(Photo credit: Ashraf wani)

7/10

श्रीनगर के खूबसूरत नजारे

नए साल का आज छठा दिन है और लगातार चौथे दिन बर्फबारी हो रही है.

 

(Photo credit: Ashraf wani)

8/10

सैलानियों की मौज

घाटी का संपर्क भले ही देश से कटा हो लेकिन यहां फंसे सैलानी भी इस खूबसूरती को देखने और अपने कैमरे में कैद करने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. 

 

 

(Photo credit: Ashraf wani)

9/10

अस्पताल पहुंचने में परेशानी

सिक्के का दूसरा पहलू ये भी है कि रास्ते बंद होने से बीमार लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. बारामुला की एक महिला को इस तरह अस्पताल ले जाना पड़ा.

10/10

घर और बाजार में सन्नाटा

बर्फबारी के कारण श्रीनगर और कश्मीर की अन्य जगहों पर मार्केट में भी सन्नाटा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link