Flight Rule: 5, 12 या 15 कितने साल के बच्चे अकेले कर सकते हैं फ्लाइट में सफर? यहां जानिए इससे जुड़े जरूरी नियम
Child Flight Travel guidelines: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच 11 साल के एक बच्चे ने अकेले ही 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर किया. वो फ्लाइट से अकेले स्लोवाकिया पहुंच गया. इस बच्चे की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. लेकिन क्या आपको पता है फ्लाइट में बच्चों के सफर को लेकर क्या नियम है? कितनी उम्र के बच्चे अकेले फ्लाइट में सफर कर सकते हैं? आइए बताते हैं.
बच्चों के सफर को लेकर एयरलाइंस ने कई गाइडलाइंस बनाई हैं. आमतौर पर फ्लाइट्स में 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे अकेले सफर कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग एयरलाइंस के अपने अलग नियम हैं. लेकिन औसतन 5 साल के बच्चों को फ्लाइट में अकेले सफर करने की अनुमति होती है.
अगर भारत की बात करें तो एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू फ्लाइट्स में 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे अकेले सफर कर सकते हैं. आमतौर पर 12 साल तक अकेले यात्रा करने वाले बच्चों को Unaccompanied Minors माना जाता है. इनके लिए एयर इंडिया एक खास सुविधा मुहैया कराता है.
एयर इंडिया के मुताबिक, एयरलाइन केवल अपनी फ्लाइट्स में ही बच्चों को सफर की अनुमति देता है. अगर इंटरलाइन यात्रा ट्रांजिट बिंदु पर शामिल है, तो एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा के लिए अकेले बच्चों को अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसके अलावा 7 दिन से ज्यादा उम्र के बच्चों को फ्लाइट में सफर करने की अनुमति होती है. 7 महीने से लेकर 2 साल तक के बच्चों को शिशु कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे बच्चों को अलग से सीट नहीं दी जाती. इन बच्चों को फ्लाइट में ले जाने के लिए उनका बर्थ सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होता है.