कच्छ ही नहीं बल्कि पकिस्तान और चीन के कब्जे में है ये सबसे बड़ा जिला

आपको बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केन्द्रशासित प्रदेश बन गए हैं, साथ ही इसके साथ भारत को अपना सबसे बड़ा जिला के रूप में लेह मिला है

1/9

अनुच्छेद 370

आपको बता दें अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख दो केन्द्रशासित प्रदेश बन गए हैं, साथ ही इसके साथ भारत को अपना सबसे बड़ा जिला के रूप में लेह मिला है

2/9

लद्दाख

आपको बता दें कि भारत के नक्शे ने जम्मू कश्मीर से भी बड़ा जिला लद्दाख है, ये जिला सबसे बड़ा है साथ ही इसी लेह कारगिल भी शामिल है.

 

3/9

पकिस्तान

देखा जाए तो भारत का सबसे बड़ा जिला अब लेह बन गया है साथ ही लेह का एक हिस्सा पकिस्तान और एक चीन के कब्जे में है

4/9

गुजरात का कच्छ

बता दें कि उससे पहले सबसे बड़ा जिला गुजरात का कच्छ हुआ करता था, वहीं अब नक्शे के अनुसार सबसे बड़ा जिला लेह है

5/9

भारतीय गृह मंत्रालय

भारतीय गृह मंत्रालय के अनुसार 1947 में जम्मू कश्मीर में 14 जिले थे, साथ ही इसमें कठुआ, जम्मू और बारामूला जैसे जिले भी शामिल है साथ ही आपको बता दें कि इसमें लद्दाख भी शामिल था.

6/9

जम्मू कश्मीर

2019 तक भूतपूर्व जम्मू कश्मीर में 14 से 28 जिले बना दिया गए,साथ ही नए जिले के नाम कुपवाड़ा, बंदीपुर, श्रीनगर, पुलवामा थे.

7/9

आपको बता दें कि भारत का नया नक्शा सवेरल जरनल ऑफ इंडिया ने तैयार किया था, इसके अनुसार माने तो भारत में 28 राज्य और 9 केन्द्रशासित प्रदेश हैं

8/9

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

आपको बता दें कि लोकसभा में इसी साल 6 अगस्त को अनुच्छेद-370 को हटाने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कहा कि जम्मू-कश्मीर बोलता हूं तब-तब पीओके और अक्साई चिन इसका हिस्सा होते हैं.'

9/9

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए जान देने की बात भी कही थी. बता दें कि गृहमंत्री ने जिन दो क्षेत्रों का नाम लिया था, उनमें से पीओके पर पाकिस्तान का 1948 से कब्जा है, वहीं अक्साई चिन पर चीन ने 1962 के युद्ध में कब्जा कर लिया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link