Jahangirpuri Violence: शोभायात्रा पर पथराव के बाद कैसे हैं हालात? तस्वीरों में देखें
Violence In Delhi: दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव हुआ था, जिसके बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. तस्वीरों में देखिए हिंसा के बाद अब जहांगीरपुरी में हालात कैसे हैं.
जहांगीरपुरी में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
दिल्ली के जहांगीरपुर में शनिवार को हुई हिंसा के बाद हालात अब काबू में हैं. यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
जांच में जुटी स्पेशल टीम
स्पेशल टीम ने जहांगीरपुरी हिंसा की जांच शुरू कर दी है. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. हिंसा करने वालों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.
हिरासत में लिए गए 10 लोग
जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने इस केस की जांच के लिए 10 टीमों का गठन किया है.
पथराव के बाद भड़की हिंसा
बता दें कि शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर जब दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से जुलूस निकाला जा रहा था तब दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके बाद हिंसा भड़क गई.
जहांगीरपुरी हिंसा में 7 लोग घायल
जान लें कि जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 6 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक शामिल है.