PHOTOS: यहां देखिए कोरोना के खिलाफ जंग में कौन कितना दान कर चुका है

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए आह्वान किया. उन्होंने इसके लिए पीएम केयर फंड में दान देने की अपील की. पीएम मोदी की अपील के बाद अभिनेताओं से लेकर उद्योगपति तक सभी आर्थिक मदद कर रहे हैं.

Apr 16, 2020, 13:36 PM IST
1/20

रतन टाटा

टाटा ट्रस्ट ने CoronaVirus से लड़ाई के लिए 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा ने कहा कि भारत और दुनिया में वर्तमान हालात गंभीर चिंता के विषय हैं और तत्काल कार्रवाई की जरूरत है.

2/20

मुकेश अंबानी

रिलाइंस इंडस्ट्रीस ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ रुपये दान किए हैं. इसके अलावा 5-5 करोड़ रुपये गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए. रिलाइंस इंटस्ट्रीस के मालिक मुकेश अंबानी हैं.

3/20

अडानी फाउंडेशन

अडानी फाउंडेशन ने पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये दान किए.

4/20

अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए. इसके अलावा उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपये दान दिए.

5/20

अजय देवगन

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक्टर अजय देवगन ने पीएम केयर फंड में 1.10 करोड़ रुपये दान दिए हैं.

6/20

कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कोरोना से जंग में पीएम केयर फंड में 50 लाख रुपये का योगदान किया है.

7/20

सुरेश रैना

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए  52 लाख रुपये की मदद की है. रैना ने 31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. रैना ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि हर कोई अपना योगदान दें और घरों में ही रहें.

(फोटो-IANS)

8/20

रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 80 लाख रुपये की राशि दान में दी. रोहित ने प्रधानमंत्री राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम राहत कोष, जोमेटो फीडिंग इंडिया और स्ट्रे डॉग्स की संस्था में दान दिया है. रोहित ने पीएम मोदी और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, "हम अपने देश को फिर से पैरों पर खड़े देखना चाहते हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है. मैं अपनी तरफ से छोटा-सा योगदान दे रहा हूं. 45 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष, 25 लाख महाराष्ट्र सीएम मुख्यमंत्री राहत कोष, 5 लाख रुपये जोमेटो फीडिंग इंडिया और 5 लाख वेलफेयर ऑफ स्ट्रे डॉग्स को डोनेट कर रहा हूं. हमें अपने नेताओं का सहारा बनने और उनका साथ देने की जरूरत है."

(फोटो: ANI)

9/20

सलमान खान

सलमान खान ने कोरोना संकट में 25000 दिहाड़ी मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजे.

(फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

10/20

विक्की कौशल

उरी फिल्म से मशहूर हुए एक्टर विक्की कौशल ने पीएम केयर फंड में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं.

11/20

अल्लू अर्जुन

साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 1.25 करोड़ रुपये का दान दिया है.

12/20

चिरंजीवी

साउथ की फिल्मों के मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए 1 करोड़ रुपये दान किए हैं.

(फोटो साभार: ट्विटर)

13/20

महेश बाबू

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने कोरोना से लड़ाई में 1 करोड़ रुपये दान किए.

14/20

प्रभास

अभिनेता प्रभास ने कोरोना के खिलाफ जंग में 4 करोड़ रुपये दान किए हैं. उन्होंने 3 करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में और 50-50 लाख रुपये तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेट किए हैं.

15/20

हेमा मालिनी

मथुरा से बीजेपी की सांसद और बॉलीवुड की स्टार रहीं हेमा मालिनी ने पीएम केयर फंड में 1 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं.

16/20

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर फंड में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. कार्तिक आर्यन ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो भी मैं हूं, जितना भी कमा पाया हूं वो सिर्फ भारत के लोगों की वजह से. मैं एक करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में डोनेट कर रहा हूं. मै लोगों से भी ये अपील करता हूं कि जितनी भी मुमकिन हो उतनी मदद करें."

17/20

पवन कल्याण

तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण ने कोविड-19 के खिलाफ देश की इस जंग में राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की राशि दान की.

18/20

राघव लाॉरेंस

साउथ के सुपरस्टार राघव लाॉरेंस ने कोरोना संकट में कुल 3 करोड़ रुपये दान किए. उन्होंने 50-50 लाख रुपये पीएम केयर फंड, तमिलनाडु में मुख्यमंत्री राहत कोष,  FEFSI यूनियन और डांसर के यूनियन को दिए हैं. इसके अलावा 25 लाख रुपये उन्होंने दिव्यांग लोगों के लिए और 75 लाख रुपये दिहाड़ी मजदूरों के लिए डोनेट किए हैं.

19/20

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबला में अपना योगदान देकर सबका दिल जीत रहे हैं. शाहरुख खान दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश सहित पूरे भारत में मदद पहुंचा चुके हैं. अब SRK ने पूरे महाराष्ट्र में हेल्थकेयर टीमों को 25,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट दान किए हैं.

20/20

रजनीकांत

साउथ की फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले और नेता रजनीकांत ने कोरोना के संकट में फिल्म जगत के फेडरेशन FEFSI को 50 लाख रुपये डोनेट किए हैं.

(फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link