महाराष्ट्र: नासिक में भारतीय सेना ने हथियारों के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन, देखें Pics
सह्याद्री के पहाडि़यों और जंगलों में सेना के रॉकेट लांचर और तोपों की आवाज गूंज उठी.
1/5
यह वार्षिक अभ्यास है
जवानों ने इन हथियारों के जरिए डेमो फायरिंग भी की. बता दें कि स्कूल ऑफ आर्टिलरी द्वारा किया जाने वाला यह वार्षिक अभ्यास है.
2/5
भारतीय सेना ने किया शक्तिप्रदर्शन
स्कूल ऑफ आर्टिलरी ने अपने सबसे ताकतवर हथियारों को देश के सामने रखा.
3/5
अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में अत्याधुनिक हथियारों जैसे कि M777 Ultra light howitzer, स्वयंचलित तोपों और रॉकेट लॉन्चर्स को शामिल किया गया.
4/5
बोफोर्स तोप भी शामिल
कारगिल युद्ध में इस्तमाल किए बोफोर्स तोपे भी यहां मौजूद हैं. इस प्रदर्शन के जरिए भारतीय आर्मी की ताकत दर्शाई गई.
5/5
भारतीय सेना का युद्धाभ्यास
भारतीय आर्मी की सहायता करनेवाले हेलीकॉप्टर दल भी युद्धाभ्यास में शमिल हुए.