महाराष्ट्र: नासिक में भारतीय सेना ने हथियारों के जरिए किया शक्ति प्रदर्शन, देखें Pics

सह्याद्री के पहाडि़यों और जंगलों में सेना के रॉकेट लांचर और तोपों की आवाज गूंज उठी.

1/5

यह वार्षिक अभ्यास है

जवानों ने इन हथियारों के जरिए डेमो फायरिंग भी की. बता दें कि स्कूल ऑफ आर्टिलरी द्वारा किया जाने वाला यह वार्षिक अभ्यास है. 

 

2/5

भारतीय सेना ने किया शक्तिप्रदर्शन

स्कूल ऑफ आर्टिलरी ने अपने सबसे ताकतवर हथियारों को देश के सामने रखा. 

 

3/5

अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी में अत्याधुनिक हथियारों जैसे कि M777 Ultra light howitzer, स्वयंचलित तोपों और रॉकेट लॉन्चर्स को शामिल किया गया. 

 

4/5

बोफोर्स तोप भी शामिल

कारगिल युद्ध में इस्तमाल किए बोफोर्स तोपे भी यहां मौजूद हैं. इस प्रदर्शन के जरिए भारतीय आर्मी की ताकत दर्शाई गई. 

 

5/5

भारतीय सेना का युद्धाभ्यास

भारतीय आर्मी की सहायता करनेवाले हेलीकॉप्टर दल भी युद्धाभ्यास में शमिल हुए.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link