ब्रज में 10 दिन तक खेली जाती है होली, जानिए पूरा शेड्यूल
इन 10 दिनों में मथुरा के लोग अलग-अलग तरह से होली मनाते हैं और भरपूर लुत्फ उठाते हैं.
लड्डू होली
ये होली बरसाना में 03 मार्च को खेली जाएगी. बड़ी संख्या में लोग इस होली कार्यक्रम में शामिल होते हैं.
लठ्ठमार होली
इस प्रकार की होली का आयोजन बरसाना में किया जाएगा. इस प्रकार की होली में लोग रंग के साथ-साथ डंडे और ढाल से होली खेलते हैं.
लठ्ठमार होली
नंदगांव में भी लठ्ठमार होली का विशेष आयोजन किया जाएगा. पर्यटक 05 मार्च को इस होली में शामिल हो सकते है.
लठ्ठमार/रंग होली
रावल गांव में 5 मार्च को रंगों के साथ लठ्ठमार होली खेली जाएगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम/होली
मथुरा में कृष्ण जन्म स्थान और वृन्दावन में इसका आयोजन 06 मार्च को किया जाएगा. भगवान कृष्ण के दर पर लोग फूलों और रंगों के साथ होली खेलेंगे.
छड़ीमार होली
इस प्रकार की होली गोकुल में 07 मार्च को खेली जाएगी.
फालैन की होली
ये होली 09 मार्च को फालैन गांव में खेली जाएगी. इस गांव में होली अलग तरह से खेली जाती है इसलिए गांव के नाम पर ही इसका नाम दिया गया है.
होली डोला भ्रमण
इसका आयोजन मथुरा में बने श्री द्वारिकाधीश मंदिर में किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 09 मार्च दोपहर तीन बजे से होगी.
टेसू फूल और अबरी गुलाल होली
ये कार्यक्रम भी मथुरा के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में 10 मार्च को होगा. इस दौरान टेसू और अबीर गुलाल से होली खेली जाएगी.
दाऊजी का हुरंगा
ये कार्यक्रम बल्देव में 11 मार्च को आयोजित होगा.
चरकुला नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का आयोजन 11 मार्च को मुखराई गांव में किया जाएगा.
जाब का हुरंगा
ये कार्यक्रम भी 11 मार्च को नन्दगांव के पास जाब गांव में खेला जाएगा.
बठैन, गिडोह का हुरंगा
इस कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को गांव बठैन में किया जाएगा.