`छोटे मफलरमैन` का मैसेज, केजरीवाल अंकल के शपथ ग्रहण में जलूल जलूल आना

सभी मेहमानों के बीच एक बेहद खास मेहमान होगा जिसे देखने का इंतजार हर कोई कर रहा है.

अमृता केसरी Feb 16, 2020, 08:49 AM IST
1/5

वायरल हुईं तस्वीरें

सभी मेहमानों के बीच एक बेहद खास मेहमान होगा जिसे देखने का इंतजार हर कोई कर रहा है. दरअसल, मतगणना के दिन 'छोटू मफलरमैन' आकर्षण का केंद्र बना रहा. हर तरफ उसकी चर्चा रही. देखते ही देखते उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में छा गईं. 

 

2/5

छोटू केजरी से मिलेंगे केजरीवाल अंकल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस 'क्यूट केजरीवाल' से मिलने की इच्छा जताई थी. लेकिन बिजी कार्यक्रम और पार्टी नेताओं से घिरे होने के कारण शाम तक वह इस बच्चे से नहीं मिल सके. 

 

3/5

आप ने अव्यान को न्योता भेज

अब आम आदमी पार्टी ने उसे शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमान के तौर पर न्योता भेजा है. हर कोई ये देखना चाहता है कि केजरीवाल अंकल के शपथ ग्रहण समारोह में एक साल का अव्यान (Avyaan) किस गेटअप में होगा.

 

4/5

ऐसी है तैयारी

जानकारी के मुताबिक, रामलीला मैदान में करीबन 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

5/5

150 कैमरे रखेंगे नजर

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर यहां पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से राम लीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी.

 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link