Delhi: Air Force अकाउंटेंट के बेटे और पत्नी की Dumbbell मारकर हत्या, Double murder से सनसनी

नई दिल्ली: राजधानी के पालम गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर 27 साल के गौरव और उनकी 52 साल की मां बबीता की हत्या कर दी गई. हत्या डम्बल से हमला करके की गई. गौरव के पिता कृष्ण स्वरूप सुधीर एयरफोर्स (Air Force ) में अकाउंटेंट हैं. वो पालम एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात हैं. गौरव हैदराबाद में डेल कंप्यूटर में नौकरी करता था लेकिन फिलहाल पिछले एक साल से बेरोजगार था. पुलिस ने अब डबल मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

नीरज गौड़ Wed, 07 Jul 2021-7:10 am,
1/5

पालम में मर्डर से सनसनी

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक सुधीर कल शाम को 7 बजे जब घर पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सुधीर को बाहर का दरवाजा खुला मिला. जब वे अंदर गए तो पत्नी और बेटे का शव बुरी तरह लहूलुहान मिला.

 

2/5

जांच में जुटी पुलिस

सुधीर ने पुलिस को बताया कि जब वो घर के अंदर गए तो पत्नी और बेटे का शव बुरी तरह लहूलुहान मिला. दोनों पर डम्बल से कई बार हमला किया गया था. दोनों के चेहरों पर कई वार किए गए थे. शवों के पास में दो डम्बल खून से सने हुए पड़े थे. 

 

(फाइल फोटो)

3/5

खत्म हुआ परिवार

सुधीर ने बताया कि पत्नी बबीता को कोरोना हुआ था. जब वो ठीक हुईं तो उन्होंने एक्सरसाइज के लिए डम्बल लिए थे.पीड़ित परिवार के रिश्तेदार मनोज वर्मा ने बताया की हमें लूट का विरोध करने पर हत्या का शक है. क्योंकि घर की अलमारी खुली हुई थी.

4/5

एक साल से बेरोजगार था आईटी कर्मी गौरव

सुधीर का परिवार दिल्ली के इस घर में पहली और दूसरी मंजिल पर रहता था वहीं ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार रहते हैं. गौरव हैदराबाद की आईटी कंपनी में काम करता था. लेकिन करीब एक साल से बेरोजगार था. 

5/5

पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस बीते साल 2020 में शहर में हुए अपराधों में कमी थी. लेकिन इस साल वारदातें बढ़ी हैं. आरोपी जाते हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए. पुलिस को शक है कि वारदात में कोई परिचित भी शामिल हो सकता है.

 

(फाइल फोटो)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link