भारी बारिश से आया जलजला, कहीं हाईवे धंसा तो कहीं गाड़ियां जलमग्न; दिखा भयानक नजारा
भारी बारिश की वजह से भारत के ज्यादातर इलाके प्रभावित हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तो लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से नेशनल हाईवे (National Highway) ही धंस गया, जिससे आवाजाही ठप हो गई है. वहीं एक तरफ उत्तराखंड (Uttarkhand) में तबाही का मंजर दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केरल (Kerala) में भी कोहराम मचा हुआ है. भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. कहीं कारें डूब गई हैं तो कहीं सड़क धंस गई है. तस्वीरों में देखिए ये नजारा कितना भयानक है.
लैंडस्लाइड की वजह से धंसा नेशनल हाईवे
भारी बारिश के दौरान लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कलिम्पोंग में नेशनल हाईवे-10 धंस (National Highway-10 Collapsed) गया है. जिसकी वजह से आने-जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया.
बारिश से सिक्किम में भी हालात बिगड़े
बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से और सिक्किम में हालात खराब हैं. लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बहुत जरूरत होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में दिखा तबाही का मंजर
उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से तबाही का मंजर दिख रहा है. 2 दर्जन से ज्यादा लोग बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से लापता हो गए हैं, वहीं 40 लोगों की मौत हो चुकी है. नैनीताल के रामनगर में गिरिजा देवी मंदिर के चारों ओर पानी भर गया है. (फोटो साभार- IANS)
बारिश के पानी में डूब गईं गाड़ियां
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पानी भर गया है. कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. एक रिसॉर्ट में खड़ी कारें पानी में डूबी हुई नजर आईं. (फोटो साभार- PTI)
केरल में बारिश का कहर
केरल में भी भारी बारिश का कहर है. यहां बारिश की वजह से 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 14 लोगों की मौत कोट्टयम जिले में, 10 लोगों की मौत इडुक्की में और एक-एक मौत तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और कोझीकोड़ में हुई है. (फोटो साभार- PTI)