Spa Center जाने से पहले जानें नए नियम, अपोजिट सेक्स वाले से मालिश कराने पर लगी रोक

नई दिल्ली: लगातार कार्रवाई के बाद भी सेक्स रैकेट (Sex Racket) पर लगाम लगा पाना पुलिस के चुनैती साबित हो रहा है. खासतौर पर दिल्ली-NCR में इस घिनोने काम के कई मामले उजागर होते रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब स्पा सेंटर (Spa Center) में अपोजिट जेंडर (Opposite Gender) वाले से मालिश कराने पर रोग रहेगी. यानी महिला पुरुष की या पुरुष महिला की मालिश नहीं कर सकेगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 03 Aug 2021-7:07 pm,
1/5

सेक्स रैकेट पर लगेगी लगाम

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल (Swati Maliwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में स्पा सेंटर  (Spa Center) में अपोजिट जेंडर (Opposite Gender) वाले से मालिश कराने पर पाबंदी लगाने के दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों का स्वागत किया है. मालीवाल ने उम्मीद जताई है कि यह कदम सेक्स रैकेट पर लगाम लगाने में मदद करेगा. 

2/5

CM अरविंद केजरीवाल ने जारी किए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में यौन शोषण (Sexual Abuse) व मानव तस्करी (Human Trafficking) को रोकने के लिए स्पा और मालिश सेंटर के संचालन के लिए नए सख्त दिशानिर्देशों को मंजूरी दी थी. जिसमें अपोजिट जेंडर (Opposite Gender) के व्यक्ति से मालिश कराने पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान भी शामिल है.

3/5

अब पुरुषों की मालिश महिला नहीं कर सकेगी

दिशानिर्देशों में कहा गया है, 'स्पा और मसाज सेंटरों में विपरीत लिंग के व्यक्ति से मसाज कराने की अनुमति नहीं होगी. पुरुषों की मालिश के लिए पुरुष और महिलाओं की मालिश के लिए महिला का प्रावधान किया जाएगा.' स्पा और मसाज केन्द्रों को नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

4/5

कोई भी सेक्सुअल एक्टिविटी नहीं चलेगी

दिशा-निर्देशों के तहत इन्हें Health Business का लाइसेंस प्राप्त करने के लिये 'अपने परिसरों में किसी भी तरह की यौन गतिविधियों' और 18 साल से कम उम्र के लोगों को काम पर रखने पर पूरी तरह पाबंदी लगानी होगी. 

यह भी पढ़ें; 'हमारा कल्चर, हमारा मियां है', मॉडल के बोल पर कटा बवाल

 

5/5

मालिवाल ने ट्वीट कर दी बधाई

मालिवाल ने ट्वीट किया, 'हमने दिल्ली के कई मसाज पार्लरों (Massage Parlors) का औचक निरीक्षण कर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफाश किया और सरकार को सिफारिशें सौंपीं. दिल्ली में अपोजिट जेंडर (Opposite Gender) के व्यक्ति से मसाज कराने पर प्रतिबंध लगाने के लिये मैं दिल्ली सरकार की आभारी हूं. इससे इस समस्या पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.'

 

दिल्ली सरकार @ArvindKejriwal जी ने स्पा को लेकर नई गाइडलाइसं जारी कि डीसीडब्लू कि अध्यक्षा @SwatiJaiHind ने पिछले वर्ष कई स्पा पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था इस दौरान स्वाति जी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिली थीं स्वाति जी ने सरकार को धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/fF6uShbj6B

— Suman Duhan (@Suman_Duhan) August 3, 2021

(INPUT: भाषा) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link