पाकिस्तान की सोशल मीडिया में पिछले दो दिनों से #Our husband is ourCulture ट्रेंड कर रहा है. मॉडल सदफ से पाकिस्तानी टीवी ARY पर एंकर ने पूछा था कि वह महिलावाद पर क्या सोचती हैं? क्या पाकिस्तान में महिलाएं मजलूम हैं? इस सवाल के जवाब में सदफ ने कहा, 'औरत मजलूम बिल्कुल नहीं है. औरत बहुत मजबूत है और मैं तो खुद को बहुत मजबूत समझती हूं.'
इसके साथ ही सदफ ने कहा, औरत मार्द की डिबेट बिल्कुल अलग हो जाएगी. हमारा कल्चर क्या है? इस सवाल के जवाब में कहा, 'हमारा कल्चर मियां हैं, मैंने शादी की है, मैंने उसके जूते भी उठाने हैं. उसके कपड़े भी स्त्री करूंगी, जो मैं नहीं करती हूं बल्कि कम करती हूं.'
सदफ ने आगे कहा, 'मुझे पता होता है कि मेरे मियां के कपड़े कहां हैं. मुझे पता होता है कि मेरे मियां की क्या चीज कहां पड़ी हुई है. उन्हें क्या खाना है, ये मुझे पता होना चाहिए क्योंकि मैं उसकी बीवी हूं. क्योंकि मैं एक औरत हूं, इसलिए उसे मेरा पता नहीं होना चाहिए बल्कि उसका मुझे ज्यादा पता होना चाहिए. आजकल बहुत लिबरल्स आ गए हैं. मेरी सोच है कि महिलावाद में अपने मियां का ख्याल रखूं.'
मॉडल के इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है. ट्विटर पर कई लोग कह रहे हैं कि जब भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है तो पाकिस्तान में 'हमारा कल्चर मियां हैं'
यह भी पढ़ें: China में दुनिया की सबसे बड़ी Sex Doll फैक्ट्री, बूढ़े से लेकर जवान के बीच बढ़ी डिमांड
Aaj kal bohat liberals aa gaye haiN... pic.twitter.com/0De5pPivxQ
— Reema Omer (@reema_omer) July 30, 2021ट्रेन्डिंग फोटोज़