ऑक्सीजन प्लांट के अंदर कुछ ऐसा है माहौल, PHOTOS देख अंदाजा लगाएं कितने बिगड़े हैं हालात

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं और अस्पतालों में बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की भारी की है. दिल्ली के मुंडका स्थित ऑक्सीजन प्लांट के पास ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए लोग पहुंच रहे हैं और प्लांट के अंदर अफरा-तफरी का माहौल है.

वरुण भसीन Thu, 22 Apr 2021-2:11 pm,
1/5

ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आ रहे लोग

दिल्ली के मुंडका स्थित ऑक्सीजन प्लांट में लोग दूर-दूर से ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने आ रहे हैं, क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है.

2/5

ऑक्सीजन के लिए प्लांट पहुंच रहे परिजन

परिजनों को मरीजों के लिए खुद ही ऑक्सीजन लाना पड़ रहा है और इसके लिए वे ऑक्सीजन प्लांट पहुंच रहे हैं.

3/5

दिल्ली में 24 घंटे में 24638 नए केस

पिछले 24 घंटे में 24638 नए केस सामने आए. दिल्ली में 249 मरीजों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 12,887 तक पहुंच गया है. दिल्ली में डेथ रेट 1.39 फीसदी है.

4/5

ऑक्सीजन सप्लाई की भारी कमी

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं और ऑक्सीजन की सप्लाई की भी भारी कमी देखने को मिल रही है.

5/5

केंद्र ने बढ़ाया दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा

दिल्ली सरकार के आग्रह पर केंद्र ने बुधवार को दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली हाई कोर्ट का शुक्रिया अदा किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link