PHOTOS: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, नदी में गिरी पिकअप, बिहार के सात मजदूरों की मौत

मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आज तड़के लगभग 3 बजे पिकअप वाहन नदी में गिर से सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

1/4

बिहार के सात मजदूरों की मौत

मौत के खतरनाक मंजर को देख कर किसी का भी रूह कांप उठेगा. घर से रोजगार के लिए निकले मजदूर अब वापस कभी घर नहीं लौट पाएंगे. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आज तड़के लगभग 3 बजे पिकअप वाहन नदी में गिरने से बिहार के सात मजदूरों की मौत हो गई है.

2/4

हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी

हादसे में जहां 7 लोगों ने अपनी जान गवां दी है वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अब ड्राइवर की स्थिति सामान्य है. 

3/4

पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई

सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर (Vinod Kumar Thakur) ने कहा कि ये मजदूर देर रात ही बस स्टैंड पर बिहार से आकर उतरे थे और उसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई.

4/4

सभी शव जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में

वाहन गिरने से पीछे बैठे सभी सात लोगों की मौत हो गई. सभी शवों को जोनल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link