अनलॉक-1: मंदिर से लेकर शॉपिंग मॉल तक कितना बदला हिंदुस्तान, देखें PHOTOS

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं.

1/6

खुल गए शॉपिंग मॉल और मंदिर

लॉकडाउन के दौरान करीब ढाई महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार से देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं मंदिरों में ‘प्रसाद’ आदि का वितरण नहीं होगा.

2/6

शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां आ सकती हैं सामने

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों के खुलने से नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. भारत लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है और मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के साथ कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर प्रतिबंधित गतिविधियां बहाल करने के लिए तीन चरणों की योजना के तहत Unlock-1 का पहला दौर शुरू हो गया.

3/6

पिछले 1 दिन में कोरोना के 9,983 नए मामले

देश में सोमवार को लगातार छठे दिन भी कोविड-19 के मामलों में 9,000 से ज्यादा की बढ़त हुई. पिछले 1 दिन में देश में कोरोना के 9,983 नए मामले सामने आए. अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,56,611 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों की संख्या 7,135 हो चुकी है.

4/6

सिनेमा हॉल, गेमिंग आर्केड और बच्चों के खेलने की जगहें रहेंगी बंद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी किए जाने के बाद शॉपिंग मॉल, होटलों और रेस्तरां और धार्मिक स्थलों पर जाना अब लॉकडाउन लगने से पहले की तरह नहीं होगा. इसके अलावा मॉल में सिनेमा हॉल, गेमिंग आर्केड और बच्चों के खेलने की जगहें बंद रहेंगी.

5/6

राज्य कर सकते हैं नियमों में बदलाव

केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी में राज्य जरूरत के हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं. नागालैंड और ओडिशा में राज्य सरकार ने 30 जून तक प्रतिबंधों में छूट न देने का फैसला लिया है.

6/6

मंदिरों में सैनिटाइजेशन का रखा जा रहा है खास ख्याल

आज से देशभर में धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिरों में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. मंदिरों के खुलते ही भक्तों का तांता लग गया, जो करीब ढाई महीने बाद भगवान के दर्शन करने पहुंचे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link