UPSC Topper: RSTV देखकर तैयारी करने वाली Srushti को मिली थी 5वीं रैंक, पहले ही प्रयास में बनीं IAS
UPSC Topper Success Story: यूपीएससी एग्जाम को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन अगर आप सही से तैयारी करें तो टॉप भी कर सकते हैं. ऐसा ही कर दिखाया था मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) ने, जो पहले ही अटेम्ट में आईएस (IAS) अफसर बन गईं. हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.
UPSC एग्जाम में पाई 5वीं रैंक
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) की 2018 की यूपीएससी परीक्षा (USPC Exam) में ऑल इंडिया रैंक पांचवी रही थी, जबकि महिला कैंडिडेट्स में वह पहले स्थान पर रही थीं. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
एक साथ पास की इंजीनियरिंग और यूपीएससी
यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) जब अपने इंजीनियरिंग के तीसरे साल में थीं तो उन्हें ख्याल आया कि इंजीनियर बनकर एक सिंपल नौकरी के साथ पूरा जीवन नहीं बिता सकतीं. इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग भी पूरा किया. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
कैसे की एक साथ 2 चीजों की पढ़ाई
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) बताती हैं कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई काफी मुश्किल थी. अपना अधिकतम समय और एनर्जी यूपीएससी की तैयारी में लगाती थी. जब इंजीनियरिंग के सेमेस्टर एग्जाम पास आ जाते थे तो वे एक से डेढ़ महीने इसकी पढ़ाई करने लगती थी. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
माता-पिता ने किया हमेशा सपोर्ट
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) के इस फैसले में उनके परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया. सृष्टि की मां टीचर हैं और पिता इंजीनियर, लेकिन उन्होंने कभी नहीं पूछा कि क्या कर रही हो और क्यों कर रही हो या कैसे होगा. उन्होंने हमेशा ही सृष्टि को एक हेल्दी एनवायरमेंट देने की कोशिश की. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) बताती हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए फोकस काफी जरूरी है और सोच लिया था कि मेरा पहला प्रयास ही मेरा अंतिम प्रयास होगा. इसलिए मैंने तैयारी की शुरू करने से पहले ही सोशल मीडिया एकाउंट्स डिलीट कर दिए थे. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
RSTV देखकर की तैयारी
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तैयारी के रोजाना अखबार जरूर पढ़ती थीं और राज्य सभा टीवी (RSTV) देखकर भी तैयारी में बहुत मदद मिली. इसके अलावा ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल का भी उपयोग किया. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)
यूपीएससी एस्पिरेंट को टिप्स
सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh) कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय दिमाग में यह बैठा लें कि यह आखिरी मौका है और आपका कॉम्पटीशन लाखों लोगों से नहीं है, क्योंकि परीक्षा में बैठने वाले सभी स्टूडेंट गंभीर नहीं होते. आपका कॉम्पटीशन सिर्फ उन्हीं से होता है, जो गंभीरता से परीक्षा दे रहे हैं तो इसलिए मन से डर निकाल दें. (फोटो सोर्स- सृष्टि इंस्टाग्राम)