Ilma Afroz Success Story: खेतों में काम से लेकर ऑक्सफोर्ड तक का सफर, फिर न्यूयॉर्क की नौकरी छोड़ ऐसे बनीं IPS

UPSC Success Story: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे कुंदरकी की रहने वाली इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने खेतों में काम करने से लेकर ऑक्सफोर्ड तक का सफर तय किया और फिर न्यूयॉर्क में नौकरी छोड़कर उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास कर लोगों की भलाई के लिए काम करने का निर्णय लिया. हाल में एस्पिरेंट (Aspirant) नाम की एक वेबसीरीज आई थी, जिसमें यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे ही लोगों की स्टोरी बता रहे हैं, जिन्होंने कई मुश्किलों का सामना कर यूपीएससी पास किया.

1/7

14 साल की उम्र में पिता को खोया

इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने सिर्फ 14 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था. इल्मा के पिता कैंसर के शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई, जिन्होंने बेटी और 12 साल के बेटे की देखभाल करने के लिए काफी संघर्ष किया. इल्मा की मां खेती करती थीं और उन्हीं पैसों से परिवार का पालन करती थीं. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

2/7

इल्मा भी खेत में करती थीं मां की मदद

इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) भी बचपन से ही खेत के काम में मां का हाथ बंटाने लगीं, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

3/7

St. Stephens कॉलेज से ग्रेजुएशन

Yourstory.com की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस में एडमिशन लिया और फिलॉसफी में ग्रेजुएशन किया. इल्मा अपने सेंट स्टीफेन्स में बिताए सालों को जीवन का सबसे सही समय मानती हैं, जहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

4/7

विदेश में पढ़ने के लिए मिली स्कॉलरशिप

इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) की कड़ी मेहनत की बदौलत उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली और उन्होंने वहां से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसके बाद भी उनके गांव वाले खुश होने की बजाय उनकी मां को यह कहने लगे कि आपकी लड़की हाथ से निकल गई है, अब वो वापस नहीं आएगी. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

5/7

विदेश जाने के लिए नहीं थे टिकट के पैसे

इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विदेश में पढ़ने और रहने का खर्च स्कॉलरशिप से मिलने वाला था, लेकिन उनके पास उस समय विदेश जाने के लिए टिकट के पैसे नहीं थे. इसके बाद वह मदद मांगने के लिए गांव के चौधरी दादा के पास पहुंची और उन्हें अपने विदेश में पढ़ाई के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने मदद की. इल्मा यूके में अपने बाकी खर्चें पूरे करने के लिए कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही थी, कभी छोटे बच्चों की देखभाल का काम करती थीं. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

6/7

न्यूयॉर्क में मिला नौकरी का ऑफर

पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) एक वॉलेंटियर प्रोग्राम में शामिल होने न्यूयॉर्क गईं, जहां उन्हें Financial Estate कंपनी में एक बढ़िया नौकरी का ऑफर मिला. इल्मा चाहती तो यह ऑफर ले लेती और विदेश में ही बस जातीं, लेकिन उनके मन में सवाल आया कि अपनों को छोड़कर मैं क्यों किसी और देश में बसूं? उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझ पर और मेरी शिक्षा पर पहले मेरे देश का और मेरी अम्मी का हक है. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

7/7

यूपीएससी पास कर बनीं IPS

न्यूयॉर्क से वापस आने के बाद इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) ने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी शुरू की. आखिरकार इल्मा ने साल 2017 में 217वीं रैंक के साथ 26 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. जब सर्विस चुनने की बारी आई तो उन्होंने आईपीएस चुना और उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर में आईपीएस नियुक्त किया गया. (फोटो सोर्स- इल्मा अफरोज इंस्टाग्राम)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link