Sushant Case: ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही NCB को पैडलर के फोन से मिलीं ये तस्वीरें

देखिए एनसीबी की जांच में ड्रग्स पैडलर के फोन से मिली कुछ खास तस्वीरें..

अंकुर त्यागी Aug 31, 2020, 15:18 PM IST
1/7

क्वालिटी चेक के लिए होते थे इस्तेमाल

बता दें कि ये फोटो ड्रग्स पैडलर द्वारा सैंपल के तौर पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज और सोशलाइट्स को मोबाइल पर भेजे जाते थे, ताकि क्वालिटी का सबूत दिया जा सके.

2/7

कन्फर्मेशन मिलने के बाद ही होती थी सप्लाई

एक बार कन्फर्मेशन मिलने के बाद इस माल की सप्लाई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को किसी एक ओर शख्स के जरिए या फिर इनकी पार्टियों में कर दी जाती थी. 

3/7

गोआ तक जांच में जुटी एनसीबी

NCB अब मुंबई से लेकर गोआ तक इसी Drug Cartel को खोजने में जुटी हुई है.

4/7

इसी सिलसिले में ED ने भी की थी पूछताछ

इसी सिलसिले में आज गौरव आर्या को ED में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

5/7

इनसे अभी भी CBI की पूछताछ जारी

इसके साथ ही रिहा चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, जया साहा, सिद्धार्थ पीठानी, सुवेद लोहिया, नीरज सिंह इस वक्त DRDO गेस्ट हाउस में मौजूद है जहां इनसे CBI इसी सिलिसले में सब से पूछताछ कर रही है.

6/7

कौन-कौन से ड्रग्स शामिल

इन फोटो में आपको Sour Diesel, Sour Diesel 5a, Pink Kush, Burberry Grass और Purple Haze नाम की ड्रग्स दिखाई देगी. 

7/7

ऐसा होता है Pink Kush ड्रग

Pink Kush ड्रग्स को आप कूरियर की फॉर्म में देख सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link