नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से देश में शौक का माहौल है. हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. मनमोहन सिंह जितने शालीन मिजाज के व्यक्ति थे, उतने ही खाने के शौकीन भी थे. वह दिल्ली में अलग-अलग जगह जाकर खाने-पीने की चीजों का स्वाद लिया करते थे.
पिता के लिए चाइनीज फूड लाया करती थीं
ऐसा ही एक रेस्टोरेंट दिल्ली के चाणक्यपुरी के मल्चा मार्ग मार्केट में स्थित है. वह फुजिया रेस्टोरेंट से चाइनीज स्प्रिंग रोल, मोमोज अन्य चीज मंगाकर खाया करते थे. उनकी बड़ी बेटी फुजिया रेस्टोरेंट जाती थीं और अपने पिता के लिए चाइनीज फूड लाया करती थीं.
फुजिया रेस्टोरेंट के मैनेजिंग पार्टनर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का परिवार यहां आया करता था और घर पर भी खाना मंगवाते थे. साल 2008 तक उनकी फैमिली इस रेस्टोरेंट में आई है और उन्होंने खाने का स्वाद चखा है.
'अधिकतर वेज खाना ही खाते थे पूर्व पीएम'
उन्होंने कहा, 'वह अधिकतर वेज खाना ही खाते थे, इसमें स्प्रिंग रोल और कुछ अन्य वेजिटेरियन डिश शामिल थी. हमारा रेस्टोरेंट 1996 से यहां है और लंबे समय तक मनमोहन सिंह के परिवार के सदस्य हमारे रेस्टोरेंट के टच में रहे हैं. उनकी बेटी भी यहां आती थीं और वह खाना पैक कराकर भी लेकर जाती थीं. मैं मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा. वह एक अच्छे शख्स थे.'
मैनेजर आरव ठाकुर ने कहा, 'मनमोहन सिंह का परिवार साल 2008 से पहले हमारे रेस्टोरेंट में आता था. वह खाना पैक कराकर भी लेकर जाते थे. उन्हें वेजिटेरियन खाना पसंद था और उनके परिवार का भी काफी अच्छा व्यवहार रहता था. आज इस दुख की घड़ी में हमारा पूरा रेस्टोरेंट उनके साथ खड़ा है.'
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह अपने घर पर अचेत हो गए थे, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली. वह साल 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे थे. शनिवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़िएः दोस्ती की मिसालः मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलते ही अंतिम विदाई देने दिल्ली आए भूटान के राजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.