5,600 फीट की ऊंचाई पर बने गार्डन में खिलेंगे 16 लाख ट्यूलिप, मन मोह लेंगे अंदर के नजारे
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार इस गार्डन में अलग-अलग किस्मों के ट्यूलिप खिलेंगे, जिनकी संख्या 16 लाख से अधिक होगी. पिछले साल इनकी संख्या 15 लाख थी.
समुद्र तल से 5,600 फीट की ऊंचाई पर बने गार्डन में लोग अब 16 लाख ट्यूलिप की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे. श्रीनगर में मौजूद एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस बगीचे की एक झलक मात्र से लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं. इसके अंदर बने वाटर चैनल और फव्वारों के चलने पर खूबसूरती देखते ही बनती है.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 19 मार्च को इस गार्डन का उद्घाटन किया. इसके बाद इस गार्डन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए. ओपनिंग सेरेमनी में उपराज्यपाल के साथ कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई इनवेस्टर्स ने भी शिरकत की, जिनमें से कुछ दुबई से आए थे. जिसने भी इस गार्डन को देखा, वो देखता ही रह गया.
जानकारी के मुताबिक गार्डन के उद्घाटन कार्यक्रम में इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था ताकि कश्मीर के पर्यटन को दुनिया भर के देशों तक पहुंचाने में मदद मिले.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन के बारे में बताते हुए कहा कि इस बार इस गार्डन में अलग-अलग किस्मों के ट्यूलिप खिलेंगे, जिनकी संख्या 16 लाख से अधिक होगी. पिछले साल इनकी संख्या 15 लाख थी.
अगले एक महीने तक इस गार्डन में आम लोग ट्यूलिप्स के अनेकों रंगों को देख सकेंगे. श्रीनगर में बना ये ट्यूलिप गार्डन वहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. संभावना जताई जा रही है कि इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.