PHOTOS: इन अध्यक्षों ने BJP को बनाया दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, किसने-कब संभाली कमान

2014 में बीजेपी को केंद्र की गद्दी मिलने के बाद से बीजेपी ने लगातार बुलंदियों को छुआ.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 06 Apr 2020-12:27 pm,
1/11

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी 1980 से 1986 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 तो मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वो एक सामान्य परिवार से नाता रखते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर की थी. राष्ट्रप्रेम और सेवा की भावना उनकी ताकत थी. उन्होंने जनसंघ, भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष और संसदीय पार्टी के नेता का दायित्व संभाला था. साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के समय वो पहले अध्यक्ष चुने गए.

2/11

लालकृष्ण आडवाणी

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को सिन्ध प्रान्त (पाकिस्तान) में हुआ था. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना जीवन देश के नाम कर दिया. आडवाणी साल 1947 में देश की आजादी का जश्न नहीं मना पाए. इसके पीछे की वजह ये थी कि आजादी के कुछ ही घंटों बाद उन्हें अपना घर छोड़कर भारत रवाना होना पड़ा था. आडवाणी वो शख्स हैं जो सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी के अध्यक्ष बने रहे हैं. उन्होंने तीन बार बीजेपी अध्यक्ष पद संभाला. लालकृष्ण आडवाणी 1986-1991, फिर 1993-1998 और 2004-2005 में बीजेपी के अध्यक्ष बने.

3/11

मुरली मनोहर जोशी

डॉ. मुरली मनोहर जोशी का जन्म 5 जनवरी 1934 को हुआ. महज 10 साल की उम्र में वो RSS से जुड़ गए. इसके बाद 1949 में वो ABVP और 1957 में जनसंघ में शामिल हुए. उन्होंने 1991 से 1993 तक उन्होंने बीजेपी का नेतृत्व किया.

4/11

कुशाभाऊ ठाकरे

कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म 15 अगस्त 1922 में मध्य प्रदेश के धार इलाके में हुआ था. 1942 में वो संघ से जुड़े थे. उन्होंने जनसंघ, जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की थी. उन्हें साल 1998 में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. कुशाभाऊ ठाकरे 1998 से 2000 तक बीजेपी राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष रहे.

5/11

बंगारू लक्ष्मण

बंगारू लक्ष्मण का जन्म 17 मार्च 1939 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ था. 1951 में वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे. वो दो सरकारी नौकरियां छोड़कर वो बीजेपी में कई अहम पद पर नियुक्त हुए और साल 2000 में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. बंगारू लक्ष्मण 2000 से 2001 तक बीजेपी के प्रेसीडेंट रहे.

6/11

के. जना कृष्णमूर्ति

के. जना कृष्णमूर्ति का जन्म 24 मई 1928 को तमिलनाडु के मदुरई में हुआ था. उन्होंने 1965 में वकालत की प्रैक्टिस छोड़ी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्र सेवा का व्रत ले लिया. 1983 में वो बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने और फिर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. 14 मार्च 2001 को वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. के. जना कृष्णमूर्ति 2001 से 2002 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

7/11

मुप्पावारापु वेंकैया नायडू

मुप्पावारापु वेंकैया नायडू का जन्म 1 जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव चावाटापलेम के एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था. 1973-74 में वो आंध्र विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के कई अहम पद पर काम किया. 1 जुलाई 2002 को उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. वेंकैया नायडू 2002 से 2004 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

8/11

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर के एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने ABVP के नेता के तौर पर राजनीति में प्रवेश किया. उसके बाद वो बीजेपी के युवा मार्चा में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी के कई पदों पर कार्य किया. महाराष्ट्र में वो 1995 से 1999 तक PWD मंत्री भी रहे. साल 2010 में उनको पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वो 2010 से 2013 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

9/11

राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह का जन्म 10 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक सामान्य परिवार में हुआ था. गांव से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने मिर्जापुर जिले के डिग्री कॉलेज से भौतिक विज्ञान विषय से एमएससी की परीक्षा पास की. इस बीच उन्होंने बीजेपी से जुड़े और कई अहम जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. बीजेपी सरकार में मंत्री और वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बने. इसके बाद साल 2005 में वो पहली बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने दूसरी बार 2013 में फिर से ये पद संभाला और केंद्र में 10 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई. राजनाथ सिंह 2005-09 और फिर 2013-14 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे.

10/11

अमित शाह

अमित शाह का जन्म 1964 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ. वह 1984-85 में पार्टी के सदस्य बने. उन्हें अहमदाबाद के नारणपुरा वार्ड में पोल एजेंट का दायित्व सौंपा गया. इसके बाद वो इसी वार्ड के सचिव बनाए गए. अमित शाह नारणापुरा विधानसभा सीट से लगातार 5 बार विधायक चुने गए और गुजरात के गृह मंत्री के रूप में काम किया. साल 2014 में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. अमित शाह 2014 से 2020 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.

11/11

जगत प्रकाश नड्डा

जगत प्रकाश नड्डा 20-01-2020 से वर्तमान समय तक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link