UP और बिहार में खतरे के निशान से ऊपर बह रही Ganga, कई शहरों पर मंडराया Flood का खतरा

यूपी, बिहार, झारखंड और असम राज्य के कई इलाके इन दिनों भीषण बाढ़ के प्रकोप को झेल रहे हैं. 50 से ज्यादा केंद्रीय जल आयोग (सीडबल्यूसी) स्टेशनों के आंकड़ों के मुताबिक इन राज्यों में बाढ़ का खतरा काफी अधिक है. सीडबल्यूसी के अनुसार बिहार के 18 और यूपी के 7 स्टेशनों के इलाकों में बाढ़ का संकट है.यूपी बिहार के कई इलाकों में गंगा समेत अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

1/6

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

यूपी में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समस्या से प्रदेश के 24 जिले प्रभावित हैं. जिससे 600 गांव बुरी तरह Flood की चपेट में हैं. हमने SDRF, NDRF की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक नोडल अधिकारी तैनात किया है.

2/6

राहत-बचाव का काम जारी

बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं. जिन इलाकों में हालात ज्यादा खराब हैं वहां एनडीआरएफ द्वारा हर जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है.

3/6

उफान पर हैं यमुना की सहायक नदियां

हफ्ते भर पहले यमुना और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ा था. अब गंगा नदी विकराल रूप दिखा रही है. आने वाले दिनों में सभी नदियां खतरे के निशान के ऊपर जा सकती हैं. ऐसे में बढ़े हुए जलस्तर से उत्तर प्रदेश के बलिया और प्रयागराज तो बिहार के सारण, भागलपुर और कटिहार में स्थिति और विकराल हो सकती है.

4/6

गंगा के जलस्तर ने बढ़ाई चिंता

गंगा नदी की बात करें तो बिहार के पटना से लेकर बंगाल के मुर्शिदाबाद तक गंगा का जलस्तर बढ़ा है. यूपी के प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर, बिहार के बक्सर, पटना, मुंगेर और भागलपुर के साथ झारखंड के साहिबगंज, बंगाल के मुर्शिराबाद में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया जा सकता है.

5/6

घरों में घुसा बाढ़ का पानी

बिहार के पटना स्थित हाथीदा इलाके में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भर चुका है. लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे राज्य की राजधानी के पूर्वी हिस्से में स्थित दीदारगंज इलाके  में बाढ़ के हालात  पैदा हो गए हैं.

 

6/6

सहारे की नाव

बिहार और यूपी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में भर चुका है, जिससे लोगों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है. जरूरी सामान लाने के लिए भी नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं कई जगह से लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link