आखिर ट्रकों के पीछे क्यों लिखा होता है Horn Ok Please? जानिए इसके पीछे की वजह

Horn Ok Please Mean: आपने सड़क पर चलते हुए वाहनों के पीछे `Horn Ok Please` लिखा हुआ देखा होगा. खासतौर पर सामान लेकर जाने वाले ट्रकों पर ये लाइन लिखी रहती है. लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं. आज हम इस लाइन को ट्रक या ट्रैक्टर के पीछे लिखवाने की वजह बताने जा रहे हैं.

1/5

OK का नहीं है कोई स्पेसिफिक मतलब

Horn Please का तो मतलब ये है कि ओवरटेक करते वक्त हॉर्न बजाएं. लेकिन OK का कोई स्पेसिफिक मतलब समझ नहीं आता है, लेकिन इस ओके के पीछे कई तरह की थ्योरियां हैं. इसमें अलग-अलग स्टडी में इस OK के मतलब का अंदाजा लगाया है. ऐसे में जानते हैं वो थ्योरी क्या हैं और किस तरह से OK को परिभाषित किया गया है. बता दें कि Horn OK Please का कोई खास मतलब नहीं मिलता है, अब इसके पीछे अलग अलग थ्योरी और अंदाजे लगाए गए हैं.

2/5

पीछे आ रहे वाहनों को हॉर्न देने के लिए किया जाता है सूचित

कहा जाता है कि Horn Ok Please का मतलब है कि पहले आप किसी ट्रक वाले को ओवरटेक के लिए हॉर्न देते हैं और वो साइड देखने के बाद लाइट या इंडीकेटर देकर आपको ओवरटेक के लिए हामी भरता है और साइड देता है. इस प्रोसेस को OK माना गया है. यानी पहले आप हॉर्न दीजिए, फिर आपको सहमति दी जाएगी और फिर आप जा सकते हैं.

 

3/5

पहले OK में होता था ब्लब

इसके अलावा ये भी माना जाता है कि पुराने वक्त में जब ज्यादा सिंगल लेन रास्ते हुआ करते थे तब ट्रक के पीछे चलने वाली छोटी गाड़ियों को दूसरी लेन से आने वाली गाड़ियों से ओवरटेक करते समय बचना भी होता था. मगर ट्रक के बड़े साइज की वजह से गाड़ियां आती हुई नजर नहीं आती थीं. ऐसे में ‘ओके’ के ‘ओ’ में एक सफेद बल्ब लगा होता था. जब पीछे वाला शख्स हॉर्न बजाता था और आगे से कोई भी गाड़ी नहीं आती थी तो ट्रक ड्राइवर ओके के ब्लब को जला देता था जिससे छोटी गाड़ी का ड्राइवर समझ जाता था कि ओवरटेक करना ठीक रहेगा.

4/5

दूसरे विश्व युद्ध से भी जुड़ी है कहानी

Horn Ok Please की एक थ्योरी दूसरे विश्व युद्ध से भी जुड़ी हुई है. कहा जाता है कि ट्रक के पीछे OK लिखने की शुरुआत दूसरे विश्व युद्ध के वक्त से हुई है. उस वक्त केरोसिन से ट्रक चलते थे. ऐसे में ‘On Kerosene’ लिखा जाता था और इससे ही OK की शुरुआत हुई. केरोसिन जलने वाला पदार्थ होता है, इसलिए ट्रक से दूर रहने के लिए चेतावनी के रुप में OK लिखा जाता था. ऐसे में उसी वक्त से बीच में OK लिखा जाता है और Horn Please को दोनों तरफ लिख दिया जाता है.

5/5

OKT से बन गया OK

इसके अलावा इसके पीछे एक और वजह बताई जाती है कि पहले ट्रकों के पीछे Horn OTK Please लिखा होता था. इसका मतलब था कि आप ओवरटेक करने से पहले हॉर्न जरूर बजाएं. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे OKT से T गायब हो गया. यहां OTK का मतलब Overtake ही होता थ. इसके बाद से अब इसे सिर्फ OK ही लिखा जाता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link