नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के मेरठ, गाजियाबाद,अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव ‘हिस्ट्रीशीटर्स’ को बाहर रखने की ‘हिस्ट्री’ बनाने के लिए और साथ ही दंगाइयों व माफियाओं को पर्दे के पीछे से सत्ता हथियाने से रोकने का है.


'समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि यूपी में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था. ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है, जबकि डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जमीन पर काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे. केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे.


कई नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद


उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत राजा महेंद्र सिंह, चौधरी चरण सिंह और कल्याण सिंह के अलावा आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों पर देशवासियों का गर्व है वे उन्हें प्रणाम करते हैं.


'शांति, विकास और सुशासन के लिए है ये चुनाव'


प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश ने अनेक चुनाव देखें और अनेक सरकारों को बनते-बिगड़ते देखा है, लेकिन यह चुनाव सबसे अलग है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव उत्तर प्रदेश में शांति के स्थायित्व के लिए है, विकास की निरंतरता के लिए है, प्रशासन में सुशासन के लिए है, उत्तर प्रदेश के लोगों के तेज विकास के लिए है. ये चुनाव सुरक्षा सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है.


'ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए है'


उन्होंने कहा कि ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने के लिए नई हिस्ट्री बनाने के लिए है. पीएम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने यह मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर उत्तर प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता अच्छी तरह से समझते हैं कि उद्योगों और व्यापार-कारोबार के लिए कानून व्यवस्था का राज होना कितना जरूरी है.


'योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया'


पीएम ने आगे कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि उत्तर प्रदेश में कभी अपराधी और माफिया काबू में आएंगे. लेकिन योगी जी ने कानून का राज स्थापित किया. गुंडागर्दी करने वालों को ये समझ आ आया है कि 21वीं सदी में उत्तर प्रदेश को लगातार ऐसी सरकार चाहिए जो दोगुनी तेजी से काम करे और दोगुनी तेजी से विकास करे. ये काम ‘डबल इंजन’ की सरकार ही कर सकती है.


'बीजेपी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है'


प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका उत्तर प्रदेश का पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था और मौसम खराब होने की वजह से उन्हें सड़क मार्ग से वहां पहुंचना पड़ा था. मेरठ एक्सप्रेस-वे की वजह से वो महज एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गए थे. केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न विकास व कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब साबित करते हैं कि भाजपा की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है. जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करके दिखाती है.


LIVE TV