Amul golden jubilee: पीएम मोदी ने अमूल को दिया दुनिया की नंबर 1 डेयरी बनने का टारगेट, जानिए आज की रैंकिंग
Ahmedabad News: मोदी ने कहा, ‘दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है.’
PM Modi in Amul golden jubilee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूध के मशहूर ब्रांड ‘अमूल’ के उत्पादक गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) को दुनिया की नंबर एक दुग्ध कंपनी बनाने का लक्ष्य दिया. फिलहाल अमूल डेयरी इस पैमाने पर वर्तमान में दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित अमूल से संंबंधित जीसीएमएमएफ के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'GCMMF ‘अमूल’ ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूशन करता है.
भारत के डेयरी सेक्टर की दर दुनिया में सबसे ज्यादा
पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘दुनिया में डेयरी सेक्टर सिर्फ 2 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है जबकि भारत में डेयरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है. आज GCMMF दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी डेयरी कंपनी है, आपका लक्ष्य इसे नंबर 1 बनाना है, सरकार अपनी ओर से पूरी मदद देगी. यह मोदी की गारंटी है.’
भारतीय डेयरी सेक्टर में 70 फीसदी महिलाएं
पूरे राज्य से आए सहकारी दुग्ध संघों के हजारों सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की आजादी के बाद कई ब्रांड सामने आए लेकिन उनमें से कोई भी ‘अमूल’ जैसा नहीं है. पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'देश के दुग्ध सहकारी आंदोलन के विकास में महिलाओं का योगदान सर्वोपरि है. भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़, देश की नारी शक्ति है. आज अमूल सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वो सिर्फ और सिर्फ महिला शक्ति की वजह से है. आज जब भारत महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है तो भारत के डेयरी सेक्टर की यह सफलता उसके लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है.’