नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन से मुलाकात की. राजनीति के मैदान में एक दूसरे की आलोचना का एक भी मौका न गंवाने वाले इन नेताओं के बीच मुलाकात काफी सौहार्दपू्र्ण रही. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहे 10 आसियान देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मान में राष्ट्रपति की ओर यह रिसेप्शन दिया गया था. इस समारोह में पीएम को हाथ जोड़कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी के पास जाते हुए देखा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छठी कतार में बैठने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है. इसके बाद ही राष्ट्रपति भवन में दोनों नेता की मुलाकात हुई. गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को राहुल को चौथी पंक्ति में जगह दिए जाने की तस्वीरें आई थीं. इसको लेकर पार्टी ने विरोध जताया था. समारोह के दौरान राहुल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से बातचीत करते नजर आये. कांग्रेस के एक नेता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह न देकर मोदी सरकार ‘‘सस्ती राजनीति’’ कर रही है.


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात करते पीएम मोदी
कांग्रेस सूत्रों का कहना था कि स्वतंत्रता के बाद से ही पार्टी अध्यक्ष पहली पंक्ति में बैठते आये हैं. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले ध्वाजारोहण और परेड कार्यक्रम में राहुल गांधी को आमंत्रित तो किया गया है, लेकिन उन्हें बैठने के लिए पहली पंक्ति में जगह नहीं दी गई है.


राष्ट्रपति के 'एट होम' कार्यक्रम में आसियान देशों के शासनाध्यक्षों के अलावा देश के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई शामिल हैं.