PM Narendra Modi Letter To his Mother: पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में किया मुस्लिम दोस्त का जिक्र, जिसके लिए मां बनाती थीं पकवान
PM Narendra Modi Letter To his Mother: PM मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने ब्लॉग में अपने बचपन के दोस्त अब्बास का जिक्र किया है.
PM Narendra Modi Letter To his Mother: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज यानी शनिवार को 100वां जन्मदिन है. इस अवसर पर PM मोदी ने उन्हें समर्पित एक ब्लॉग लिखा. यह ब्लॉग एक ऐसे पत्र की तरह है जिसमें PM मोदी के बचपन के कई ऐसे किस्सों का जिक्र है जिससे अब तक कोई परिचित नहीं था. इस पत्र का एक हिस्सा है जहां उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अब्बास का जिक्र किया है.
हर ईद पर बनते थे ये खास पकवान
इस ब्लॉग में अब्बास का जिक्र है, जहां PM मोदी ने बताया है कि उनकी मां हर ईद पर कुछ खास पकवान बनाती थीं. उन्होंने लिखा है, 'हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिताजी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास. दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं.'
मां ने देखी इतनी गरीबी
इस ब्लॉग मोदी ने कहा, 'बारिश में हमारे घर में कभी पानी यहां से टपकता था, कभी वहां से. पूरे घर में पानी न भर जाए, घर की दीवारों को नुकसान न पहुंचे, इसलिए मां जमीन पर बर्तन रख दिया करती थीं. छत से टपकता हुआ पानी उसमें इकट्ठा होता रहता था. उन पलों में भी मैंने मां को कभी परेशान नहीं देखा, खुद को कोसते नहीं देखा.'
उन्होंने कहा कि उनकी मां न केवल घर के सारे काम स्वयं करती थीं, बल्कि कुछ पैसे कमाने के लिए कुछ घरों में बर्तन भी मांजा करती थीं और चरखा भी चलाया करती थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां को अन्य लोगों की खुशियों में खुशी मिलती है और वह बहुत बड़े दिल वाली हैं.
इसे भी पढ़ें: Agnipath Scheme: अब रक्षा मंत्रालय ने दी अग्निवीरों को सौगात, इन नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण
मां को 100वें जन्मदिन की बधाई
इसके साथ ही PM मोदी ने ट्वीट किया, 'मां... यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया हुआ है. मेरी मां हीराबा आज 18 जून को अपने जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. इस विशेष दिन पर मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं.'
प्रधानमंत्री का यह ब्लॉग हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.
LIVE TV